बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की तबीयत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. कनिका कपूर की दूसरी रिपोर्ट में भी उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कनिका कपूर की दोबारा जांच में भी कोरोना वायरस पाया गया है. कनिका कपूर के सैंपल्स की दोबारा जांच की गई थी जिनमें उन्हें एक बार फिर पॉजिटिव पाया गया है. इस दोबारा हुई जांच में भी कनिका में हायर लोड कोरोना वायरस पाए गए हैं. वहीं, अगर उनकी तबीयत की बात करें तो फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.


अब प्रशासन अब तक उनके संपर्क में आए सभी लोगों की तलाश में है. फिलहाल कनिका के संपर्क में आए सभी को पुलिस ट्रैक कर रही है. फ्लाइट में साथ आने वालों और 3 पार्टियों में जो लोग संपर्क में आए थे, उन सभी की जांच हो रही है. इन लोगों की लिस्ट तैयार करने के लिए पुलिस लोगों से मदद भी ले रही है.


कनिका कपूर के साथ होटल में मौजूद थे ओजस देसाई, अब सामने आई कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट


वहीं, आज सुबह कनिका कपूर के दोस्त ओजस देसाई की रिपोर्ट नेगेटिव आई. ओजस देसाई भी उस दौरान ताज होटल में ठहरे हुए थे जिस दौरान कनिका कपूर वहां रुकीं थी. इसी के बाद से उनके कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका बढ़ गई थी. हालांकि अब आई खबर के मुताबिक वो कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं.


इससे पहले कांग्रेस नेता जीतिन प्रसाद और उनकी पत्नी नेहा प्रसाद कोरोना वायरस टेस्ट में नेगेटिव पाया गए. वहीं कानपुर में कनिका कपूर के मामा के परिवार में सभी 11 लोगों के कोरोना टेस्ट भी नेगेटिव आए हैं.


बता दें कि इस मामले में सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ 4 एफआईआर दर्ज की गई हैं जिनमें कहा गया है कि वो पहले से ही जानती थी कि वो कोरोना से संक्रमित हैं. एफआईआर के मुताबिक, 14 मार्च को एयरपोर्ट पर ही पता चल गया था कि कनिका कपूर कोरोना संक्रमित हैं.