नई दिल्ली: बॉलीवुड की पहली चुलबुली अदाकारा, जो अपनी अदाओं से लाखों दिलों पर राज करती थीं, जिनकी एक्टिंग और खूबसूरती के लोग कायल थे, वो श्री देवी अब हमारे बीच नहीं रहीं. 54 साल की श्रीदेवी संयुक्त अरब अमीरात के रास अल खैमा में पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थीं. शादी के बाद वो दुबई के होटल जुमैरा लौट आईं थीं वहां बाथरूम में दिल का दौरा पड़ा. UAE में भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने एबीपी न्यूज़ की खबर पर मुहर लगाते हुए कहा है कि हार्ट अटैक के बाद श्रीदेवी बाथरूम में गिर गई थीं.



श्रीदेवी के हार्ट अटैक को लेकर एक और जानकारी सामने आई है कि उन्हें रात के 11 बज़े हार्ट अटैक आया था. वहीं इस दौरान वो होटल के अपने कमरे में थीं. जब उन्हें हार्ट अटैक आया तो वो बाथरूम में गिर पड़ीं. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका. दुबई के खलीज टाइम्स को ये जानकारी देते हुए संजय कपूर ने कहा कि वो पूरी तरह से सदमे में हैं. उन्होंने आगे कहा कि श्रीदेवी को हार्ट से जुड़ी कोई बीमारी नहीं थी.



अभी दुबई में श्रीदेवी का पोस्टमार्टम हो रहा है इसके बाद उनका शरीर परिवार को सौंपा जाएगा. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि शाम तक उनका शरीर भारत आ जाएगा. फिल्म समीक्षक प्रदीप सरदाना ने श्रीदेवी के रिश्तेदार संदीप मारवाह से बात की. संदीप मारवाह ने बताया कि उनका शव आज भारत पहुंच जाएगा लेकिन अंतिम संस्कार कल हो सकता है. पहले सूत्रों के हवाले से खबर थी कि आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि संदीप मारवाह के बेटे मोहित की शादी अटेंड करने ही श्रीदेवी दुबई गई थी. पूरा परिवार वहां से वापस आ गया था लेकिन श्रीदेवी वहां शॉपिंग करने के लिए रूक गई थीं.


54 की उम्र में श्रीदेवी ने दुनिया को कहा अलविदा, यहां देखें उनकी आखिरी तस्वीरें


उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर, बॉलीवुड गम में डूबा हुआ और उनके फैंस की आंखों के आंसू थम नहीं रहे. बता दें कि श्रीदेवी पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने दुबई गई थीं. इसी दौरान उन्हें अटैक आया और अब वो हमारे बीच नहीं रहीं.


श्रीदेवी को ‘मिस्टर इंडिया’, ‘सदमा’, ‘चालबाज’, ‘चांदनी’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है. पद्मश्री से सम्मानित अभिनेत्री की आखिरी फिल्म 2017 में आई ‘मॉम’ थी.





श्रीदेवी के निधन की खबर सुनते बॉलीवुड समेत पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. बॉलीवुड समेत अन्य क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है.  प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ”जानी मानी अभिनेत्री श्रीदेवी का अचानक निधन. अपने लंबे करियर में उन्होंने कई यादगार रोल किए. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं, भगवान उनकी आत्मी को शांति दे.”


फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा, ”मैंने अजीब से माहौल से गुज रहा हूं, मैं सोच कर दुखी हूं कि इतनी जल्दी ये कैसे हो गया. वो मेरी हीरोइन रहीं, वो शूटिंग में हमारे लिए खाना भी लातीं थीं. अभी कुछ भी याद करने का मन नहीं कर रहा है, हमें सिर्फ उनके परिवार को ताकत देनी चाहिए.”

यहां भी पढ़ें: 


दिलचस्प रही है श्रीदेवी-बोनी कपूर की लव स्टोरी, 10 लाख मांगने पर देते थे 11 लाख फीस


दुनिया को अलविदा कहने से पहले की श्रीदेवी की आखिरी तस्वीरें


जिस फिल्म ने श्रीदेवी को दिलाई सबसे ज्यादा पहचान, नहीं चाहती थीं उसका रीमेक बने, दिया था ये जवाब


अमिताभ बच्चन को पहले ही हो गई थी श्रीदेवी के निधन की भनक, अजीब सी घबराहट में किया था ये ट्वीट