Salman Khan को मारने के लिए खरीदी थी लाखों की राइफल, लॉरेंस बिश्नोई  ने किया ये बड़ा खुलासा


Lawrence Bishnoi On Salman khan : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने एक खुलासा किया है. पुलिस से पूछताछ में लॉरेंस ने बताया है कि उसने साल 2018 में ही सलमान खान को मारने की पूरी तैयारी कर ली थी. भाईजान को मारने के लिए लॉरेंस ने बकायदा एक राइफल भी खरीदी थी जिसकी कीमत 4 लाख रुपए थी. लॉरेंस का कहना है कि उनकी कम्यूनिटी सलमान खान को कभी माफ नहीं करेगी, या तो सलमान पब्लिकली बिश्नोई समाज से माफी मांग लें.


लॉरेंस इस वक्त सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में पंजाब पुलिस की हिरासत में हैं और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. News18.com की खबर के मुताबिक, लॉरेंस ने इस बात को स्वीकार किया है कि साल 2018 में उसने अपनी गैंग के एक मेंबर संपत नेहरा को सलमान को शूट करने के लिए भेजा था. हालांकि संपत लॉरेंस का काम पूरा करने में कामयाब नहीं हो पाया क्योंकि उस समय उसके पास पिस्तोल थी.  इसके बाद ही लॉरेंस ने सलमान को मारने के लिए अपने गांव के एक शख्स दिनेश दागर से  4 लाख रुपए की एक राइफल खरीदी थी.'


लॉरेंस ने पुलिस से पूछताछ में साफ कहा है कि काला हिरण शिकार मामले को लेकर बिश्नोई समाज सलमान खान से बहुत नाराज़ है और वो उन्हें तब तक माफ नहीं करेंगे जब तक भाईजान पब्लिकली माफी नहीं मांग लेते. क्योंकि बिश्नोई काले हिरण को अपने धार्मिक गुरु का पुनर्जन्म मानते हैं, भगवान जंबेश्वर को जंबाजी के नाम से भी जाना जाता है, अदालत से बरी होना या सजा बिश्नोई समाज के लिए अंतिम फैसला नहीं होगा.