Sanjay Dutt की पहली पत्नी Rhea Pillai के साथ लिव इन में रह चुके हैं Leander Paes, 10 साल बाद ऐसे हुआ था रिश्ते का अंत
इंडियन टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस के साथ अभिनेत्री किम शर्मा ने अपने रिश्तों को लेकर मुहर लगा दी है. लिएंडर पेस इससे पहले भी संजय दत्त की पहली पत्नी रिया पिल्लई के साथ रिलेशनशिप मेंं रह चुके हैं.
![Sanjay Dutt की पहली पत्नी Rhea Pillai के साथ लिव इन में रह चुके हैं Leander Paes, 10 साल बाद ऐसे हुआ था रिश्ते का अंत Leander Paes was in relationship with sanjay datt's wife rhea paillai for 10 years Sanjay Dutt की पहली पत्नी Rhea Pillai के साथ लिव इन में रह चुके हैं Leander Paes, 10 साल बाद ऐसे हुआ था रिश्ते का अंत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/06/35e835204b0766d905a845d43dd52b72_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडियन टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस (Leander Paes) और एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) पिछले दिनों गोवा में स्पॉट किए गए थे तभी से दोनों के रिश्तों को लेकर सुर्खियां बनने लगीं थी लेकिन अब किम शर्मा ने इन खबरों पर मुहर लगा दी है. किम शर्मा ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम पर लिएंडर के साथ अपनी फोटो शेयर की और इसके साथ जो इमोजी दिए हैं. उससे उनका हाले दिल बयां हो गया. किम ने नजर न लगे और दिल का इमोजी शेयर किया है. वैसे ये पहला मौक़ा नहीं है जब लिएंडर का नाम किसी अभिनेत्री के साथ जुड़ा हो. इससे पहले वह महिमा चौधरी को भी डेट कर चुके हैं, वहीं संजय दत्त की पहली पत्नी रिया पिल्लई के साथ तो उनका रिश्ता 10 साल तक रहा, जिसका अंत काफी दर्दनाक रहा.
शादीशुदा होते हुए भी लिएंडर के प्यार में पड़ी रिया
लिएंडर और महिमा का अफ़ेयर तकरीबन छह साल तक टिका था. लेकिन संजय दत्त की पहली पत्नी रिया पिल्लई की वजह से दोनों के रिश्तों में दरार आ गई थी. खबरें आईं कि लिएंडर और रिया के बीच नजदीकियां बढ़ गईं हैं. रिया शादीशुदा होते हुए लिएंडर के प्यार में पड़ गई थीं और संजय को तलाक देने के बाद वह लिएंडर के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिएंडर और रिया की पहली मुलाकात 2003 में हुई थी. इसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ती गई और आखिरकार रिया ने संजय दत्त से तलाक ले लिया. तलाक के बाद रिया और लिएंडर लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. दोनों आठ साल तक अमेरिका में साथ रहे और इस दौरान बेटी अयाना के पेरेंट्स बने.
2013 में इनके रिश्ते में दरार आ गई. रिया ने 2014 में लिएंडर और उनके पिता के खिलाफ घरेलू हिंसा के आरोप लगाते हुए सबको चौंका दिया. रिया ने ये भी खुलासा किया कि लिएंडर ने उनसे चोरी-छुपे शादी की थी लेकिन लिएंडर ने इन बातों को खारिज कर दिया और कहा कि उन्होंने रिया से शादी नहीं की थी. रिया ने ये भी कहा था कि बेटी अयाना को ब्रेन ट्यूमर है और घर-खर्च में उन्हें लिएंडर से कोई मदद नहीं मिलती है. वह अपने दोस्तों से कर्ज लेकर घर चला रही हैं और बच्ची को बड़ा कर रही हैं. इन आरोपों के बाद मामला कोर्ट तक पहुंचा और लिएंडर हर महीने डेढ़ लाख रूपए का गुजारा भत्ता रिया को देने लग गए. दोनों का रिश्ता इस बुरे मोड़ पर जाकर खत्म हुआ था.
ये भी पढे़ं-
Story of 'Sidnaaz' | Sidharth Shukla की मौत के बाद Shehnaaz Gill के साथ रिलीज होगा ये गाना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)