शाहरुख संग काम कर काफी कुछ सीखने को मिला : भगवान तिवारी
मुंबई: टेलीविजन धारावाहिक 'गुलाम' में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे अभिनेता भगवान तिवारी सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ 'रईस' में काम कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि उनके साथ काम करने का अनुभव सीखने वाला था. फिल्म 'रईस' में भगवान गुजराती पुलिसकर्मी की भूमिका में हैं.
भगवान ने कहा, "बॉलीवुड के बादशाह के साथ काम का अनुभव पूरी तरह अलग रहा, क्योंकि यहां बहुत-सी चीजें सीखने को मिलीं. मैं बहुत खुश हुआ, जब उन्होंने मेरी प्रशंसा की."
टेलीविजन चैनल लाइफ ओके के स्टार ने कहा कि जब उन्होंने शाहरुख के साथ काम किया तब उन्हें पता चला कि 'चेन्नई एक्प्रेस' के स्टार को सुपरस्टार के तौर पर क्यों जाना जाता है.
भगवान ने कहा, "वह अनुशासन और अपने काम में सराहनीय हैं."
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बारे में भगवान ने कहा कि वह उन्हें अपने रंगमंच के दिनों से जानते हैं. उन्होंने कहा, "हम दोनों 'बाबू मोशाय बंदूकबाज' नामक एक और परियोजपा पर साथ काम कर रहे हैं."