बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी फिल्म का चयन करने के लिए बहुत सोच विचार करते दिख रहे हैं. आजकल उनके हाथों से फिल्में निकलती जा रही हैं. कुछ ही दिनों पहले करण जौहर की दोस्ताना 2 उनके हाथ से निकलती दिखाई दी और अब कार्तिक के हाथ से एक सुपरहीरो वाली फिल्म भी चली गई है. कुछ दिनों पहले एक्टर ने अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर अपने फैन्स के साथ अनाउंसमेंट की थी. कार्तिक के फैन्स अनाउंसमेंट के बाद काफी एक्साइडिट हो गए थे. आपको बता दें, हाल ही में जो कार्तिक के हाथ से फिल्म निकली है वो एक सुपरहीरो फिल्म थी.






 


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वसन बाला की इस फिल्म का नाम फैंटम होने वाला था जो इसी नाम के कॉमिक सुपरहीरो पर आधारित होती. कार्तिक ने इस फिल्म को करने के लिए पहले हां कहा था, लेकिन अब उन्होंने किसी कारण के चलते इस फिल्म को करने से मना कर दिया है. मीडया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ चीजों के लिए कार्तिक आर्यन मान नहीं रहे थे. वसन बाला अपने फिल्ममेकिंग के स्टाइल के लिए जाने जाते हैं.






 


फिल्म दोस्ताना 2 में कार्तिक आर्यन के साथ जाह्नवी कपूर और लक्ष्य नजर आने वाले थे. करण जौहर इन दो एक्टर्स को फिल्म के लिए अप्रोच कर रहे हैं. अब देखना होगा दोनो में से कौन एक्टर दोस्ताना 2 में नजर आएंगे. वर्कफ्रंट की बात करें कार्तिक आर्यन जल्द ही राम माधवानी की फिल्म धमाका में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. अब फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में कार्तिक एक पत्रकार के किरदार में नदर आएंगे.