Bollywood Actress Leela Mishra Biography -  फिल्म शोले का एक फेमस सीन तो याद ही होगा जब वीरू पानी की टंकी पर खड़े होकर (फिल्म शोले धर्मेंद्र) बसंती (हेमा मालिनी) से शादी के लिए मौसी जी से पूछता है. यह सीन भला कौन भूल सकता है. ये मौसी और कोई नहीं बल्कि ये है बॉलीवुड एक्ट्रेस लीला मिश्रा. लीली मिश्रा को आपने कभी मां, मौसी, चाची, मामी और नानी के रोल करते हुए फिल्मों में जरूर देखा होगा, लेकिन सबसे ज्यादा उन्हें लोग उनके असली नाम से कम फिल्म शोले की मौसी जी के नाम से ज्यादा पहचानते है. बहुत ही कम लोग इस बेहतरीन अदाकारा के जीवन और फिल्मों से जुड़ी बातें जानते है. 5 दशकों तक 200 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय करने वाली लीला ने कभी फिल्में नहीं देखी क्योंकि उनका मानना था कि टिकटों और टैक्सी पर पैसा खर्च करना फिजूल है. इससे अच्छा तो वह घर पर रामायण का पाठ करना ज्यादा पसंद करेंगी. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. जिसमें शामिल हैं 1975 में आई फिल्म शोले, दिल से मिले दिल, गीत गाता चल, नदिया के पार, अबोध. नानी मां के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला.


फिल्मों में अभिनय


फिल्म में लीला जो भी किरदार निभाती उसमें जान फूंक देती. तेज तरार्र डायलॉग, उनके बोलने का स्टाइल और बोलते वक्त चेहरे के हावभाव का अंदाज लोगों के दिलों में घर कर गया. लीला ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में अभिनय किया. जब लीला पहली बार फिल्म के सेट पर पहुंची, तब उन्होंने सिर पर पल्लू ले रखा था, वह बिल्कुल गांव की देसी अंदाज में सेट पर पहुंची. आगे जाकर सिर पर पल्लू ही उनका सिग्नेचर स्टाइल बन गया. वह फिल्मों में काम जरूर करती थी, लेकिन वह ज्यादातर स्टार्स को पहचानती तक नहीं थी, एक बार तो एक फिल्म के सेट पर जब वह काका यानी की राजेश खन्ना के साथ अभिनय कर रही थी, तब उन्हें यह नहीं मालूम था कि जिनके साथ फिल्म में वह एक्टिंग कर रही है वह उस समय के सुपरस्टार राजेश खन्ना है. लीला अपने काम से काम रखती थीं.


लीला की पर्सनल लाइफ


लीला का जन्म 1 जनवरी 1908 में आगरा की जमींदार फैमिली में हुआ. लीला की पढ़ाई लिखाई नहीं हुई इसलिए उनके मां-बाप ने जल्द ही उनकी शादी मात्र 12 साल की उम्र में ही कर दी थी. उनके पति का नाम रामप्रसाद मिश्र था और 18 साल की आयु में वह दो बच्चों की मां भी बन चुकी थी. लीला भले ही रूढ़ीवादी फैमिली से संबंध रखती थी, लेकिन उनके पति रामप्रसाद आजाद ख्यालों वाले व्यक्ति थे. उनका अक्सर मुंबई में आना जाना होता रहता था. वह सिनेमा को काफी पसंद करते थे, इसलिए उन्हें जब भी मौका मिलता वह कई फिल्मों में साइलेंट रोल्स किया करते थे. ऑर्थोडोक्स फैमिली से नाता रखने वाली लीला शुरू से ही काफी धार्मिक ख्यालों वाली रही है. एक बार की बात है जब रामप्रसाद के एक मित्र मामा सिंदे उनके घर गए तब उन्होंने लीला को पहली बार देखते ही कह दिया कि इन्हें फिल्मों में काम करना चाहिए लेकिन लीला ने उनकी इस बात को साफ मानने से इंकार कर दिया. ऐसे में जब उनके पति ने उनको फिल्मों में काम करने के लिए समझाया तब वह फिल्मों में काम करने के लिए राजी हुई.


फिल्मी सफर


1936 में आई एक फिल्म 'सति सिलोचना' में दोनों (लीला और उनके पति रामप्रसाद) ने एक साथ काम किया. इस फिल्म के लिए रामप्रसाद को एक महीने के 150 रुपए मिलते थे, जबकि लीला को इस फिल्म में एक महिने के पूरे 500 रुपए मिलते थे. लीला को रामप्रसाद से दोगुने रुपया इसलिए मिलता करता था, क्योंकि उन दिनों फिल्मों में फीमेल कलाकार कम होती थीं. उन्होंने 'चित्रलेखा', 'रामबाण', 'शीशमहल', 'अवारा', 'दाग', 'प्यासा', 'लावंती', 'लीडर', 'बहु बेगम' और 'अमर प्रेम' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया.


फिल्म में काम करने की शर्त


लीला की फिल्मों में काम करने की बस दो शर्तें थी पहली ये कि वो किसी भी फिल्म में रोमांटिक रोल्स नहीं करेगी और दूसरी शर्त ये कि वह कभी भी अपने सिर का पल्लू नहीं उतारेंगी. लीला को ये देखकर हैरानी होती थी कि फिल्मों में हीरो के साथ इंटीमेट सीन्स करने को फिल्म की डिमांड कहा जाता था. लीला ने फिल्मों में रोमांटिक सीन्स करने से साफ इंकार कर दिया. उन्होंने कई रोमांटिक फिल्मों में लीड रोल के तौर पर काम करने के लिए मना कर दिया.


अंदाज


उनका अनोखा अंदाज़ और डायलॉग बोलने का तरीका लोगों को खूब पसंद आया. फिल्म जय मां संतोषी में उनके अभिनय कि लिए उन्हें खूब सराहा गया. इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला. लीला ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अलावा भोजपुरी फिल्मों में भी अभिनय किया. 80 साल की उम्र में हॉर्टअटैक की वजह से उनका निधन हो गया. अपनी बेहतरीन अदाकारी से हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगी.


ये भी पढ़ें: Amrish Puri Birthday: बॉलीवुड में हीरो बनने आए थे अमरीश पुरी, अपने ही भाई ने काम देने से कर दिया था इनकार


Anil Kapoor ने इस सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी फिल्म को कर दिया था मना, अब बताई इस फैसले के पीछे की वजह