Leena Chandavarkar Life facts: 70-80 के दशक में बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों का बोलबाला रहा. इनमें एक्ट्रेस लीना चंदावरकर (Leena Chandavarkar) का नाम भी शामिल है. लीना ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन पर्सनल लाइफ की ट्रेजेडी की वजह से वो अपने करियर पर बहुत ज्यादा फोकस नहीं कर पाईं और नतीजतन वो गुमनाम रह गईं. आपको बता दें कि लीना का जन्म 29 अगस्त, 1950 को धारावाड़, कर्नाटक में एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था.
उनके पिता आर्मी में ऑफिसर थे. लीना को बचपन से फिल्मों का शौक था और यही शौक उन्हें बॉलीवुड की ओर खींच लाया. लीना की पहली फिल्म 1967 में आई फिल्म मसीहा होती जिसमें वह सुनील दत्त के साथ डेब्यू करतीं लेकिन ऐसा हो ना सका और लीना की डेब्यू फिल्म मन का मीत रही जो कि 1968 में रिलीज हुई थी. कुछ फिल्मों में काम करने के बाद ही लीना की गोवा की नामचीन पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखने वाले सिद्धार्थ बंदोड़कर से हो गई.
लीना के जीवन में खुशियां आई ही थीं कि उन्हें एक जोर का झटका लगा. एक साल बाद ही पति सिद्धार्थ की एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई. 25 साल की उम्र में ही लीना विधवा हो गईं. लीना एकदम अकेली पड़ गईं लेकिन किशोर कुमार (Kishore Kumar) के रूप में उनके जीवन में प्यार ने एक बार फिर दस्तक दी और दोनों ने शादी कर ली. लीना ने ये कदम परिवार के खिलाफ जाकर उठाया था. परिवार नहीं चाहता था कि लीना किशोर दा से शादी करें क्योंकि वो पहले ही तीन बार शादी कर चुके थे और उम्र में भी लीना से काफी बड़े थे.
लीना ने किसी की बात नहीं मानी और किशोर दा की चौथी पत्नी बन गईं. लीना किशोर दा के साथ बेहद खुश थीं लेकिन एक बार फिर उनकी खुशियां काफूर हो गईं जब 1987 में किशोर कुमार का भी निधन हो गया. 37 साल की उम्र में लीना फिर विधवा हो गईं और उसके बाद वह बेटे सुमित और सौतेले बेटे अमित के साथ मुंबई में रह रही हैं.