Leena Chandavarkar Unknown Facts: 'पहले प्यार का पहला गम, पहली बार है आंखें नम..पहला है तनहाई का यह मौसम, अरे आ भी जाओ वरना रो देंगे हम' पहला प्यार हमेशा सबकी जिंदगी में नई उमंग लाता है, लेकिन वह मुकम्मल न हो तो दिल के हजार टुकड़े कर जाता है. हालांकि, ज्यादा दुख तब होता है, जब कोई अपने पहले प्यार को पा ले और अगले ही पल उसे खो भी दे. क्या ऐसा कभी होता है? तो कहीं दूर न जाकर बॉलीवुड में 70 के दौर में अपनी खूबसूरती और चंचलता से लोगों का दिल जीतने वाली लीना चंदावरकर की जिंदगी में झांक लेते हैं. फिल्मी पर्दे से काफी समय से दूर इस चर्चित अभिनेत्री की निजी जिंदगी आज भी चर्चा में रहती है. उसकी वजह आपको इस कहानी से पता लग जाएगी. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं लीना चंदावरकर की लव लाइफ से जुड़े किस्सों के बारे में..


पहला प्यार रहा अधूरा


एक्ट्रेस बनने का ख्वाब लेकर मायानगरी मुंबई आईं लीना चंदावरकर रातोंरात स्टार बन गई थीं. लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्मों में छाई इस अभिनेत्री की निजी जिंदगी भी किसी फिल्म से कम नहीं रही. उनका प्रोफेशनल करियर चाहे कितना भी टॉप क्लास रहा हो, लेकिन निजी जिंदगी बेहद दुख भरी रही. लीना चंदावरकर के जीवन में दुख की कहानी उनकी जिंदगी में पहले प्यार की दस्तक से ही शुरू हुई थी. अपने करियर में मुकाम हासिल करने के बाद लीना चंदावरकर की आंखें सिद्धार्थ बंदोदकर से लड़ गई थीं. वह इंडस्ट्रियलिस्ट के प्यार में इतनी चूर थीं कि उन्होंने करियर के पीक पर उनसे शादी रचा ली. पहले प्यार को पाकर लीना चंदावरकर बेहद खुश थीं, लेकिन उन्हें इस बात का जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही तैयारी कर रखी है. 


नहीं मिला सिद्धार्थ का साथ


दोस्ती, प्यार और फिर शादी… सिद्धार्थ के साथ घर बसा चुकीं लीना चंदावरकर सुकून भरी जिंदगी जीने की आस कर रही थीं, लेकिन उनके सभी सपने टूटे शीशे की तरह बिखरकर रह गए. दरअसल, शादी के महज 11 दिन बाद ही सिद्धार्थ की मौत हो गई. इसके पीछे लीना के पति की एक गलती थी. कहा जाता है सिद्धार्थ ने गलती से अपनी रिवाल्वर साफ करते हुए खुद को ही गोली मार ली थी. तमाम इलाज के बाद भी सिद्धार्थ की जान नहीं बच सकी और इस दर्दनाक घटना की वजह से लीना 26 साल की उम्र में ही विधवा हो गईं. यह घटना उन्हें ऐसा दर्द दे गई, जिसे अपने जीवन से निकाल पाने में लीना असफल रहीं. जब-जब अभिनेत्री इस घटना को भूलने की कोशिश करतीं, तब-तब दुनिया वालों के ताने उन्हें इसे भूलने नहीं देते थे. इन सभी बातों से लीना डिप्रेशन में चली गईं.  


किशोर संग लीना की लव स्टोरी


इसके बाद अभिनेत्री की जिंदगी में एक ऐसे शख्स की एंट्री हुई, जिसने न केवल उनको संभाला, बल्कि उनकी जिंदगी में फिर से बहार ला दी. समाज से मिले तानों के बाद भी लीना ने हिम्मत नहीं हारी और अभिनेत्री ने फिल्म 'प्यार अजनबी है' से बड़े पर्दे पर वापसी की. किशोर कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म से लीना और निर्देशक काफी करीब आ गए थे. किशोर कुमार लीना चंदावरकर से प्यार करने लगे थे और उन्होंने अभिनेत्री को प्रपोज कर दिया था. हालांकि, अभिनेत्री ने उन्हें साफ इनकार कर दिया था. लेकिन किशोर ने हार नहीं मानी और उन्हें मनाते रहे.


आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और लीना चंदावरकर ने हां कर दी. जब अभिनेत्री ने हामी भरी तो उनके पिता इस रिश्ते के खिलाफ हो गए, क्योंकि किशोर कुमार पहले ही तीन शादियां कर चुके थे. हालांकि, किशोर अपनी जिद्द पर अड़े रहे और दोनों ने शादी रचा ली. सात फेरे लेने के बाद खुलासा हुआ कि लीना चंदावरकर शादी के समय सात महीने की प्रेग्नेंट थीं. अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में बताया था कि किशोर कुमार और उन्होंने कोर्ट मैरिज के बाद हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी और उस शादी के दौरान वह प्रेग्नेंट थीं.


Mahabharat: भगवान कृष्ण का किरदार निभाने के लिए तैयार नहीं थे नीतीश भारद्वाज, 'रिश्वत' मिलने के बाद नहीं कर पाए इनकार