किशोर कुमार संग दूसरी शादी के समय सात महीने की प्रेग्नेंट थीं ये एक्ट्रेस, 26 साल की उम्र में पहले पति की हुई थी मौत
Leena Chandavarkar: लीना चंदावरकर की पर्सनल लाइफ काफी दुख भरी रही. एक्ट्रेस 26 साल की उम्र में विधवा हो गई थीं. इसके बाद उन्होंने किशोर कुमार से शादी की थी. लेकिन 36 साल की उम्र में फिर विधवा हो गईं.
Leena Chandavarkar Tragic Story: 70 के दशक की बेहद खूबसूरत और टॉप एक्ट्रेसेस में से एक लीना चंदावरकर हमेशा से एक एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. कर्नाटक के धारवाड़ में एक कोंकणी मराठी परिवार में जन्मी लीना अपने इसी ख्वाब को हकीकत में तब्दील करने के लिए मायानगरी मुंबई आई थीं.उन्होंने 1968 में फिल्म ‘मन का मीत’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म सुपरहिट रही और लीना रातों-रात स्टार बन गईं थीं.
लीना चंदावरकर 26 साल की उम्र में हो गई थीं विधवा
लीना जब अपने करियर के टॉप पर थीं तब उन्होंने इंडस्ट्रियलिस्ट सिद्धार्थ बंदोदकर से सगाई कर ली थी. सिद्धार्थ गोवा के पहले चीफ मिनिस्टर दयानंद बंदोदकर के बेटे थे. 1975 में लीना और सिद्धार्थ ने पणजी में एक ग्रैंड वेडंग की थी. हालांकि शादी के 11 दिन बाद लीना के पति सिद्धार्थ ने गलती से अपनी रिवाल्वर साफ करते हुए खुद को गोली मार ली थी. 11 महीने के इलाज के बाद 1976 में सिद्धार्थ का निधन हो गया और लीना 26 साल की उम्र में ही विधवा हो गई थीं.
लीना और किशोर कुमार हो हो गई थी मोहब्बत
सिद्धार्थ के निधन के बाद लीना चंदावरकर डिप्रेशन में चली गई थीं. इसके बाद उनके माता-पिता उन्हें धारवाड़ में अपने होम टाउन वापस ले आए. लोग उन्हें मांगलिक कहते थे और विधवा होने की वजह से उनका अपमान किया जाता था. कुछ समय बाद लीना अपनी अधूरी फिल्मों को पूरा करने के लिए मुंबई लौट आईं. 1976 में लीना ने किशोर कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘प्यार अजनबी है’ साइन की. इसी दौरान लीना और किरोश को एक दूसरे से मोहब्बत हो गई थी. हालांकि जब किशोर कुमार ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया.
लीना ने किशोर के शादी के प्रपोजल को कर दिया था रिजेक्ट
इस बारे में बात करते हुए किशोर कुमार की पहली पत्नी रूमा गुहा ठाकुरता के बेटे अमित कुमार ने कहा था, “लीना चंदावरकर के साथ, बाबा (पिता) को आखिरकार खुशी मिली … बाबा ने उन्हें अपनी फिल्म में एक रोल ऑफर किया था., जब उन्होंने अपने पति (सिद्धार्थ बंदोदकर) को खो दिया था और दो अधूरी फिल्मों को पूरा करने के लिए मुंबई आ गई थीं. उन्होंने फिल्म एक्सेप्ट कर ली थी और अपने डिप्रेशन से बाहर भी आ गई. उन्होंने उनके (विवाह) प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया था."
View this post on Instagram
लीना के पिता को मनाने के लिए किशोर ने गाया था गाना
बहुत मिन्नते करने के बाद लीना किशोर कुमार से शादी करने के लिए तैयार हो गई थीं. हालांकि उनके पिता इस मैच के खिलाफ थे क्योंकि किशोर की तीन बार शादी हो चुकी थी. किशोर कुमार को लीना से गहरा प्यार था और वह उनसे शादी करने के लिए जिद्द पर अड़ गए थे. इसके लिए वह धारवाड़ में उनके घर गये और वहां जाकर उन्होंने गाना गाया “नफ़रत करने वालों के सीने में प्यार भर दो.” इस गाने ने लीना के पिता का दिल पिघला दिया.
किशोर से शादी के दौरान लीना थीं प्रग्नेंट
बताया जाता है कि किशोर कुमार ने 1980 में लीना चंदावरकर से शादी की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब लीना ने किशोर के साथ सात फेरे लिए थे तब वह प्रेग्नेंट थीं. जी हां लीना और किशोर ने दो शादियां की थीं, एक रजिस्टर्ड मैरिज थी और दूसरी हिंदू रीति-रिवाजों से. 1977 में सिनेप्लॉट के साथ एक थ्रोबैक इंटरव्यू में लीना ने खुलासा किया था कि अपनी हिंदू शादी के दौरान वह सात महीने की प्रग्नेंट थीं.
किशोर कुमार का 1987 में निधन हो गया था
बता दें कि किशोर कुमार का 1987 में निधन हो गया था. किशोर कुमार के निधन के दिन को याद करते हुए लीना ने खुलासा किया था कि उन्हें लगा कि वह उन्हें बेवकूफ बना रहे हैं. लीना ने कहा था, “13 अक्टूबर की सुबह (जिस दिन 1987 में किशोर कुमार का निधन हुआ) वह पीले दिख रहे था और मानो गहरी नींद में हो. जैसे ही मैं उनके पास गई तो वह जाग गये और पूछा, 'क्या तुम डर गई हो? लंच के दौरान उन्होंने मुझसे कहा कि हम शाम को रिवर ऑफ नो रिटर्न फिल्म देखेंगे.
36 साल की उम्र में लीना फिर हो गई थीं विधवा
थोड़ी देर बाद मैंने उन्हें अगले कमरे में फर्नीचर हिलाते हुए सुना.जब मैं देखने गई कि क्या हो रहा है तो मैंने उन्हें बिस्तर पर पड़ा देखा. घबराकर उन्होंने कहा, 'मुझे कमजोरी महसूस हो रही है.' मैं डॉक्टर को बुलाने के लिए दौड़ी तो उन्होंने गुस्से में आकर कहा, 'डॉक्टर को बुलाओगे तो हार्ट अटैक आ जाएगा.' यही उनकी लास्ट लाइन थीं. उनकी आंखें खुली हुई थीं और वह सांस छोड़ रहे थे. मुझे लगा कि वह हमेशा की तरह बेवकूफ बना रहे हैं लेकिन वह एंड था." इसी के साथ 36 साल की उम्र में लीना एक बार फिर विधवा हो गई थीं.