Guess Who: आज बात एक ऐसी बॉलीवुड अदाकारा की जो सिर्फ 25 साल की छोटी सी उम्र में ही विधवा हो गई थी. उसका साथ उसके पति ने शादी के 11 महीने में ही छोड़ दिया था. इतना ही नहीं ये हसीना 37 साल की उम्र में फिर से विधवा हो गई थी. क्या आप जानते है कि दो बार विधवा हुईं ये एक्ट्रेस आखिर कौन है.


बता दें कि जिस एक्ट्रेस की हम आपसे बात कर रहे हैं उसका हिंदी सिनेमा के एक सदाबहार एक्टर और बेहतरीन सिंगर से रिश्ता था. इस एक्ट्रेस ने बहुत कम उम्र में ही पति की मौत का दर्द झेला. चलिए तो ये हसीना कौन है इस राज से पर्दा उठा देते हैं.


कर्नाटक में हुआ था जन्म






यहां बात हो रही ही गुजरे दौर की चर्चित और खूबसूरत अभिनेत्री रही लीना चंदावरकर की. लीना का जन्म 29 अगस्त 1950 को कर्नाटक के धारवाड़ में हुआ था. लीना अपने दौर की खूबसूत हसीनाओं में शामिल रही. लेकिन दूसरी ओर वे अपनी पर्सनल लाइफ में काफी दुःख दर्द झेलती रहीं.


सिद्धार्थ बंडोडकर से हुई थी पहली शादी





लीना की पहली शादी सिद्धार्थ बंडोडकर से हुई थी. तब लीना की उम्र 25 साल थी. हालांकि शादी के 11वें दिन ही लीना के पति सिद्धार्थ के साथ एक हादसा हो गया था. सिद्धार्थ अपनी बंदूक साफ कर रहे थे तब गलती से बंदूक की गोली उन पर ही चल गई. सिद्धार्थ को अस्पताल में भर्ती कराया गया उनका लंबा इलाज चला लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. 11 महीने बाद एक्ट्रेस के पति की मौत हो गई थी.


किशोर कुमार से की थी दूसरी शादी 






सिद्धार्थ की मौत से लीना टूट गई थीं. उन्हें बड़ा गहरा सदमा लगा था. हालांकि आगे जाकर लीना ने दिग्गज एक्टर और गायक किशोर कुमार से दूसरी शादी की थी. वहीं ये किशोर कुमार की चौथी शादी थी. लीना और किशोर ने पहले कोर्ट मैरिज की थी. वहीं इसके बाद साल 1980 में परिवार की मौजूदगी में शादी की.


फिर 37 की उम्र में विधवा हुईं लीना


लीना और किशोर कुमार का रिश्ता सिर्फ सात साल तक रहा. किशोर दा का साल 1987 में 58 साल की उम्र में निधन हो गया था. तब लीना 37 साल की उम्र में दूसरी बार विधवा हो गई थीं.


यह भी पढ़ें: सुहागरात वाले दिन रो पड़े थे शाहरुख खान, पत्नी को छोड़कर चले गए थे मच्छरों से भरे कमरे में, आधी रात को लौटे