Jacqueline Fernandez Money Laundering Case: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसी जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक्ट्रेस से मामले में आरोपी होने के लिए 2 दिनों में 15 घंटे तक पूछताछ की. जांच एजेंसी इस जबरन वसूली मामले की जांच कर रही है जो कि ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़ा है. अब इस मामले में जैकलीन फर्नांडिज की स्टाइलिस्ट लीपाक्षा एल्लावडी (Leepakshi Ellawadi) से बुधवार को करीब आठ घंटे तक पूछताछ चली है.
लीपाक्षा एल्लावडी से दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ:
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'एल्लावडी साढ़े 11 बजे कार्यालय पहुंची थीं और उनसे करीब आठ घंटे तक पूछताछ की गई. वो शाम करीब साढ़े सात बजे दफ्तर से गई.' अधिकारी ने ये भी जानकारी दी है कि एल्लावडी को कथित ठग के साथ फर्नांडीज के रिश्तों के बारे में जानकारी लेने के लिए बुलाया गया था. बता दें एल्लावडी लगभग 10 सालों से इंडस्ट्री में तमाम हस्तियों के लिए काम कर रही हैं जोकि एक फैशन डिजाइनर के साथ सलाहकार भी हैं.
जैकलीन फर्नांडिस की स्टाइलिस्ट हैं लीपाक्षा एल्लावडी:
अधिकारी ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान एल्लावडी ने स्वीकार किया कि वो फर्नांडीज और चंद्रशेखर के संबंधों के बारे में जानती थीं. अधिकारी के मुताबिक, चंद्रशेखर ने बॉलीवुड अभिनेत्री द्वारा पहने जाने वाले कपड़ों के ब्रांड को लेकर सुझाव लेने के लिए पिछले साल एल्लावडी से संपर्क किया था. उन्होंने बताया, 'चंद्रशेखर ने उनसे सुझाव लिए और अभिनेत्री के पसंदीदा कपड़े खरीदने के लिए तीन करोड़ रुपये दिए. चंद्रशेखर को मिली पूरी रकम एल्लावडी ने फर्नांडीज के लिए तोहफे खरीदने में खर्च कर दी.'
आपको बता दें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पुलिस अब तक जैकलीन फर्नाडिस (Jacqueline Fernandez) से दो बार पूछताछ कर चुकी है. वहीं एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) से भी पूछताछ की गई है. चंद्रशेखर फिलहाल जेल में है. उस पर रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी करने का आरोप है.
ये भी पढ़ें:
Raju Srivastav Funeral Live: निगमबोध घाट पहुंचा राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर, थोड़ी देर में शुरू होगी अंतिम संस्कार की प्रक्रिया
शादी और बच्चों को लेकर Urfi Javed ने तोड़ी चुप्पी, बयान सुन उड़ जाएंगे आपके भी होश