नई दिल्ली : दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. पिछले आठ दिनों से लीलावती अस्पताल के ICU में उनका इलाज चल रहा था. आज सुबह जब दिलीप कुमार के डॉक्टरों ने उन्हें घर जाने इजाजत दी तो उनकी पत्नी और परिवार के ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. 94 साल के अभिनेता के ट्विटर अकाउंट से सायरा बानो ने ट्वीट कर फैंस का शुक्रिया किया.



लीलावती हॉस्पिटल के वाइस प्रेसिडेंट अजय कुमार पांडेय ने दिलीप कुमार की सेहत की को लेकर कहा, 'दिलीप कुमार की सेहत अब बिलकुल ठीक है. क्रिएटिनिन लेवल तकरीबन समान्य हो गया है. यूरिन ऑउटपुट अच्छा है. वह अब खुद से खाना खा रहे हैं. लेकिन बावजूद इसके उन्हें किसी भी तरह के इन्फेक्शन से बचकर रहना होगा. डॉ. गोखले और डॉ. अरुण शाह के नेतृत्व में उनका इलाज चला और लीलावती के सभी स्टाफ की ओर से उनके परिवार को अच्छी सेहत की शुभकामनाएं.'


बता दें शुरुआत के तीन दिन उनकी सेहत को लेकर डॉक्टरों ने काफी चिंता जताई थी. पिछले बुधवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में दिलीप साहब को भर्ती कराया गया था जहां उन्हें किडनी में समस्या, क्रिएटिनिन बढ़ने और हीमोग्लोबिन गिरने की खबरें आईं थी. इस‍के बाद से लगातार उनकी तबीयत बिगड़ने की बात सामने आ रही थी.


शनिवार को दि‍लीप कुमार की भतीजी शाहीन ने उनकी तबीयत के बारे में अपडेट देते हुए मैसेज भेजा था, ‘युसूफ अंकल को डिहाइड्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें IV फ्लूड दिया गया. उनकी हाई क्रिएटिनिन लेवल को लेकर उम्मीद है कि वह जल्द ही नीचे आएगा. उनकी उम्र के चलते ये प्रोसेस धीमा है लेकिन उनके सभी अंग ठीक से काम कर रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने कुर्सी पर बैठकर लंच भी किया.’


इसके अलावा शाहीन ने ट्वीट कर यह भी बताया कि दिलीप कुमार फिलहाल लीलवती अस्पताल में हैं और उनकी हालत में सुधार है. उन लोगों की बातों पर विश्वास ना करें जो गलत जानकारी देकर पब्लिसिटी बटोरने की कोशिश कर रहे हैं.