मुंबई : दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत एकबार फिर से बिगड़ गई है. मुंबई के लीलावती अस्पताल के ICU में उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर्स के मुताबिक, उन्हें किडनी की समस्या है. उनका क्रेटिनिन लेवल बढ़ गया है जिस वजह से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.


पहले ऐसी खबरें आई थीं कि उन्हें डिहाइड्रेशन और यूरिनरी प्रॉब्लम के चलते एडमिट करवाया गया है. कल उन्होंने देर शाम अपने परिवार के साथ डिनर भी किया. अस्पताल में उनके साथ पत्नी सायरा बानो और कुछ रिश्तेदार हैं.



आपको बता दें कि दिलीप कुमार दिसंबर महीने में 94 साल के हो जाएंगे. 11 दिसंबर को उनका जन्मदिन है. इससे पहले अप्रैल महीने में बॉलीवुड के इस मशहूर अभिनेता को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


साल 1991 में दिलीप कुमार को पद्म भूषण और साल 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. अपने जमाने में फिल्मी पर्दे पर राज करने वाले दिलीप कुमार ने 1950 और 1960 के दशक में ‘आन’, ‘दाग’, ‘देवदास’, ‘मधुमति’, ‘पैगाम’, ‘मुगले आजम’, ‘राम और श्याम’ जैसी कई फिल्मों में अपने उत्कृष्ट अभिनय की छाप छोड़ी.


दिलीप ने लगभग छह दशकों तक काम करने के बाद 1998 में सिनेमा को अलविदा कह दिया. उनकी आखिरी फिल्म ‘किला’ थी.