मुम्बई : अपने जमाने की जानी-मानी अभिनेत्री रहीं कुममुम का लम्बी बीमारी के बाद मुम्बई के बांद्रा स्थित घर में निधन हो गया. वे 86 साल की थीं और उनका असली नाम जेबुनिस्सा था.
परिवार के एक करीबी सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि घर पर रहकर ही वे उम्र संबंधी बीमारियों का इलाज करा रही थीं और आज सुबह 11.00 बजे के करीब उन्होंने घर पर ही दम तोड़ दिया. कुमकुम अपने दौर के तमाम बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया था और वो 100 से भी अधिक फिल्मों में नजर आईं.
बिहार के हुसैनाबाद में जन्मी कुमकम ने 'मदर इंडिया', 'मिस्टर एक्स इन बॉम्बे', 'सन ऑफ इंडिया', 'कोहिनूर', 'नया दौर', 'दो आंखें बाहर हाथ, 'बसंत बहार', 'उजाला', 'एक सपेरा, एक लुटेरा', 'राजा और रंक', 'आंखें', 'गंगा की लहरें', 'गीत', 'ललकार', 'एक कंवारा, एक कंवारी', 'जलते बदन', 'किंग कॉन्ग' जैसी फिल्मों में अभिनय किया.
गौरतलब है कि कुमकुम जाने-माने निर्देशक गुरू दत्त की खोज थीं. गुरू दत्त उन दिनों फिल्म 'आर पार' बना रहे थे, जिसका मशहूर गाना 'कभी आर कभी पार लागा तीरे नजर' वो किसी स्थापित हीरोइन पर फिल्माना चाह रहे थे, मगर कहा जाता है कि उस वक्त कोई भी हीरोइन फिल्म के महज एक गाने में अभिनय करने के लिए राजी नहीं हुई. बाद में गुरू दत्त ने इस गाने को कुमकुम पर फिल्माया जो काफी हिट साबित हुआ. बाद में कुमकुम गुरू दत्त की फिल्म 'प्यासा' में भी एक छोटी सी भूमिका में नजर आईं थीं.