मैडम तुसाद के बॉलीवुड ब्रिगेड में शामिल होंगी लीजेंड एक्ट्रेस मधुबाला
मधुबाला हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर की एक मशहूर अभिनेत्री थीं. अपने छोटे जीवनकाल में वह ‘चलती का नाम गाड़ी’, ‘मिस्टर एंड मिसेज 55’ ‘काला पानी’ और ‘हावड़ा ब्रिज’ जैसी बहुत सी फिल्मों में नजर आईं.
मुंबई : मैडम तुसाद के बॉलीवुड ब्रिगेड में अब नया नाम गुजरे जमाने की अभिनेत्री मधुबाला का जुड़ गया है. दिल्ली स्थित मैडम तुसाद के इस साल के अंत तक खुलने की संभावना है.
अभिनेत्री की मोम की प्रतिमा क्लासिक फिल्म ‘मुगले आजम’ में उनके प्रसिद्ध किरदार अनारकली पर आधारित होगी.
मधुबाला हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर की एक मशहूर अभिनेत्री थीं. अपने छोटे जीवनकाल में वह ‘चलती का नाम गाड़ी’, ‘मिस्टर एंड मिसेज 55’ ‘काला पानी’ और ‘हावड़ा ब्रिज’ जैसी बहुत सी फिल्मों में नजर आईं और वे फिल्म उद्योग में बेहद सम्मानित शख्सियतों में से एक थीं.
मर्लिन एंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक और निदेशक अंशुल जैन ने कहा, ‘‘मैडम तुसाद दिल्ली में मुधबाला की प्रतिमा होने से हमें खुशी है. वह अब भी देश के लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं.’’
अंशुल जैन ने कहा, ‘‘हमें यकीन है कि उनकी दिलकश खूबसूरती फैंस को उनके साथ सेल्फी लेने और खास लम्हा बिताने के लिये आकर्षित करेगी और उन्हें सिनेमा के उस सुनहरे दौर में ले जायेगी.’’ साल 1952 में चर्चित अमेरिकी मैगजीन ‘थियेटर आर्ट्स’ में छपी एक तस्वीर से मधुबाला की खूबसूरती को ग्लोबन ख्याति मिली थी.
मधुबाला के सम्मान में भारतीय डाक ने साल 2008 में उनकी तस्वीर वाला एक डाक टिकट जारी किया था.
दिल्ली की प्रसिद्ध रीगल बिल्डिंग में स्थित इस म्यूजियम में बॉलीवुड के जिन सितारों की मोम की प्रतिमा होगी उनमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, गायिका आशा भोसले और श्रेया घोषाल शामिल हैं.