पहले 15 साल बड़े फिर 6 साल छोटे शख्स से शादी, ऐसी रही है आशा भोसले की पर्सनल लाइफ
Asha Bhosle Trivia: बॉलीवुड में अपनी मधुर आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वाली आशा भोसले को फिल्म जगत की बहुत बड़ी गायिका माना जाता है. उन्होंने अपने करियर में बहुत से हिट गानों को अपनी आवाज दी.
Asha Bhosle Trivia: बचपन से गायिका (Singing) का शौक रखने वाली मशहूर सिंगर आशा भोसले को बॉलीवुड (Bollywood) में बहुत ही गजब का सिंगर (Singer) माना जाता है. आशा भोसले अपने करियर में हर बड़ी अभिनेत्री (Actress) की आवाज बनी हैं. आशा के गाए गीत बहुत शौक के साथ सुने जाते हैं. आशा भोसले दिग्गज गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की छोटी बहन हैं. आईए जानते हैं आशा भोसले के कुछ अनछुए पहलुओं के बारे में.
आशा भोसले का करियर
आशा भोसले ने अपने सिंगिग करियर की शुरुआत दस साल की उम्र से ही कर दी थी. उन्होंने हिंदी के साथ गुजराती, तमिल, अंग्रेजी, मराठी, बंगाली, भोजपुरी, पंजाबी समेत रूसी भाषा तक के गानों को अपनी रसीली आवाज से सजाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आशा भोसले ने तकरीबन 20 भाषाओं में 11 हजार से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए. सबसे ज्यादा रिकॉर्डिंग के लिये आशा भोसले का नाम गिनीज बुक में भी शामिल है.
पहली शादी
आशा भोसले की पर्सनल लाइफ भी बहुत अलग रही है. उन्होंने 16 साल की कम उम्र में अपने से पन्द्रह साल बड़े खुद के निजी सचिव गणपतराव से घर वालों के खिलाफ जाकर शादी की थी. हालांकि उनके पति गणपतराव के परिवार ने कभी उन्हें स्वीकार नहीं किया. इसके अलावा उन्हें मारा और पीटा जाता था, जिसका नतीजा ये निकला कि उन्हें अपने तीन बच्चों के साथ पति का घर छोड़ना पड़ा.
दूसरी शादी
इसके बाद फिल्म तीसरी मंजिल में जब आशा भोसले (Asha Bhosle) ने पंचम दा के साथ काम किया तो दोनों ने एक दूसरे को अपना दिल दे दिया. हालांकि पंचम दा आशा भोसले से छ (6) साल छोटे थे. साल 1980 में आशा भोसले ने पंचम दा से शादी कर ली.
फ्रेंच न्यू वेव सिनेमा के गॉडफादर Jean Luc Godard का 91 साल की उम्र में निधन
मैं शादी में विश्वास नहीं करती, जिंदगी में शादी जरूरी नहीं है : श्वेता तिवारी