मशहूर हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ ने अपने बारे में बड़ा ही अजीबो-गरीब खुलासा किया है. अपने बारे में बारे में बताते हुए दिग्गज अभिनेता के कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि वह अब और ज्यादा भयभीत हो गए हैं.
फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 51 साल के यह अभिनेता वापल से 20 साल की उम्र को जीना चाहते हैं. स्मिथ उस केयर फ्री अंदाज को वापस पाने की भरपूर कोशिश करते रहे हैं जैसा अपने 20 साल के उम्र में उनका था और इसी के साथ विल अपने उस दौर के साथ खुद को कनेक्ट करने की चाह रखते हैं. अभिनेता ऐसा इसलिए करते हैं ताकि वह यह पता लगा सकें कि उस वक्त उनमें वह 'साहस' आता कहां से था.
एक इंटरव्यू में विल ने कहा, "विल अपने उम्र के उस दौर में किसी की भी कोई बात नहीं सुनता था, लेकिन उस वक्त मुझमें कुछ अच्छी बातें भी थीं जिसे फिर से पाने की कोशिश मैं पिछले कुछ सालों से करता आ रहा हूं."
उन्होंने आगे कहा, "इसलिए पिछले साल मेरे जन्मदिन पर, मैंने ग्रेट कैन्यन के ऊपर से एक हेलीकॉप्टर से बंजी जंम्पिंग किया और चूंकि मैं इसमें सफल हो गया था इसलिए इस बेवकूफी को करने का मकसद उस डर से छुटकारा पाना था जो मुझमें समाया हुआ है. जैसे-जैसे मेरी उम्र बढ़ती जा रही है, मैं और डरपोक होता जा रहा हूं. नौजवान विल बेवकूफी की हद तक जाने वाला साहसी था."
फिल्मों में काम की बात करें तो आने वाले समय में वह 'जेमिनी मैन' में नजर आएंगे.