Leo Box Office Collection Day 11: थलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ सिनेमाघरों में 19 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन से ही गर्दा उड़ा रही है. इस एक्शन थ्रिलर ने दर्शकों का खूब दिल जीता है और इसी के साथ इस फिल्म ने जमकर कमाई भी की है. चलिए यहां जानते हैं ‘लियो’ ने रिलीज के 11वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘लियो’ ने रिलीज के 11वें दिन कितने करोड़ कमाए?
लोकेशन कनगराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लियो’ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है. हालांकि फिल्म की कमाई में पिछले कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही थी लेकिन सेकंड वीकेंड पर फिल्म की कमाई में एक बार फिर जबरदस्त उछाल आया है और इसने स्पीड पकड़ ली. ‘लियो’ ने जहां शुक्रवार को 7.15 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था तो वहीं फिल्म की कमाई में दूसरे शनिवार को एक बार फिर तेजी आई और इसने बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ रुपये बटोरकर सॉलिड कमाई कर ली. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 11वें दिन यानी सेकंड संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने बंपर कमाई की है.
- दरअसल सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘लियो’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी सेकंड संडे को 16.50 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है.
- इसके बाद ‘लियो’ की 11 दिनों की कुल कमाई अब 303.40 करोड़ रुपये हो गई है.
‘लियो’ ने 300 करोड़ का आंकड़ा किया पार
‘लियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर दूसरे वीकेंड पर डंका बजा दिया है और फाइनली थलपति विजय की फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. इसी के साथ साल 2023 में एक और फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है. गौरतलब है कि सिनेमाघरों में इस शुक्रवार कंगना रनौत की 'तेजस' रिलीज हुई थी. इससे पहले टाइगर श्रॉफ की 'गणपत', 'फुकरे 3', 'मिशन रानीगंज' भी थिएटर्स में चल रही हैं लेकिन ‘लियो’ ने सबकी बैंड बजाई हुई है और खुद जमकर कारोबार कर रही है. अब देखने वाली बात ये है कि ‘लियो’ बॉक्स ऑफिस पर और क्या उपलब्धि हासिल कर पाती है.