Leo Box office Collection Day 14: विजय थलापति की फिल्म 'लियो' अपनी रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए थी. फिल्म कलेक्शन के मामले में नए रिकॉर्ड बना रही थी. 'लियो' ने जहां 64.8 करोड़ के साथ शानदार ओपनिंग की थी तो वहीं दो दिनों में ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी. हालांकि अब फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी जा रही है.


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'लियो' ने मंगलवार को 3.5 करोड़ कमाए थे. इससे पहले सोमवार को भी फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 4.45 करोड़ रुपए थे. वहीं बुधवार को फिल्म की कमाई और भी कम हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक 'लियो' अपनी रिलीज के 14वें दिन सिर्फ 3 करोड़ रुपए का कारोबार करेगी. बता दें कि यह फिल्म के अब तक का सबसे कम कलेक्शन होगा.






विजय थलापति की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
'लियो' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक टोटल 314.40 करोड़ रुपए कमाए हैं. वहीं 12 दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 543 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. इसी के साथ 'लियो' ने विजय थलापति के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है. लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लियो' डायरेक्टर के अब तक के करियर की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.


क्या है फिल्म की कहानी?
विजय थलापति स्टारर फिल्म 'लियो' 19 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म में विजय ने हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से कस्बे में रहने वाले शख्स का किरदार निभाया है. वह बचपन से अनाथ है और अपनी वाइफ के साथ रहकर वहां एक कैफे चलाता है. हालांकि वे एक ड्रग कार्टेर के जाल में फंस जाता है. फिल्म में संजय दत्त भी विलेन के रोल में नजर आए हैं वहीं तृषा कृष्णन ने विजय की वाइफ का रोल निभाया है.


ये भी पढ़ें: Thangalaan Teaser Out: हीरो ने हाथ से ही कर दिए किंग कोबरा के दो टुकड़े! Chiyaan Vikram की फिल्म 'थंगालान' का टीजर आउट