Leo Box Office Collection Day 18: लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी थलपति विजय स्टारर फिल्म 'लियो' हाई एक्स्पेक्टरेशन के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस एक्शन ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सक्सेस हासिल की है और दमदार कलेक्शन भी किया है. 'लियो' थिएट्रिकल रिलीज के तीसरे हफ्ते में है और अब इसकी कमाई में गिरावट भी देखी जा रही है. चलिए यहां जानते हैं विजय की फिल्म ने रिलीज के 18वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.
'लियो' ने रिलीज के 18वें दिन कितनी कमाई की है?
19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से 'लियो' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. यहां तक कि ये फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. यह ब्लॉकबस्टर फिल्म रिलीज के केवल छह दिनों के भीतर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही थी. फिल्म अब रिलीज के तीसरे हफ्ते में हैं. हालांकि घरेलू बाजार में अब फिल्म की कमाई में गिरावट भी देखी जा रही है. कमाई की बात करे तो 'लियो' के पहले हफ्ते का कलेक्शन 264.25 करोड़ रुपये रहा था. वहीं दूसरे हफ्ते फिल्म की कुल कमाई 53.35 करोड़ रुपये रही. वहीं फिल्म ने तीसरे शुक्रवार 2.25 करोड़ की कमाई की. तीसरे शनिवार फिल्म की कमाई में 15.09 फीसदी का उछाल आया और इसने 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब 'लियो' की रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'लियो' ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे रविवार को 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ 'लियो' की 18 दिनों की कुल कमाई अब 328.50 करोड़ रुपये हो गई है.
रजनीकांत की ‘जेलर’ का 18वें दिन का रिकॉर्ड तोड़ने से चूकी ‘लियो’
गौरतलब है कि भले ही 'लियो' का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा है, लेकिन आंकड़ों के मामले में यह रजनीकांत-स्टारर ‘जेलर’ के तीसरे रविवार के कलेक्शन को पार नहीं कर पाई है. बता दें कि ‘जेलर’ ने सिनेमाघरों में रिलीज के 18वें दिन (तीसरे रविवार) 7.9 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं ‘लियो’ का कलेक्शन 4.50 करोड़ रुपये रहा है. फिलहाल लियो की कमाई की रफ्तार धीमी है ऐसे में इसका 350 करोड़ का आंकड़ा पार करना काफी मुश्किल लग रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म तीसरे मंडे टेस्ट में कैसा परफॉर्म करती है.