Leo Box Office Collection Day 21: बॉक्स ऑफिस पर Leo की दहाड़ अब थमी, घट गया कलेक्शन, विजय की फिल्म की 21वें दिन की कमाई रही सबसे कम
Leo Box Office Collection: 'लियो' अब बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ते हुए थक चुकी है और इसी के साथ इस फिल्म की कमाई भी कम होती जा रही है. रिलीज के 21वें दिन भी फिल्म ने बहुत कम कलेक्शन किया है.
![Leo Box Office Collection Day 21: बॉक्स ऑफिस पर Leo की दहाड़ अब थमी, घट गया कलेक्शन, विजय की फिल्म की 21वें दिन की कमाई रही सबसे कम Leo Box Office Collection Day 21 Thalapathy Vijay Film earn 1 crore 55 Lakh on Third Wednesday Leo Box Office Collection Day 21: बॉक्स ऑफिस पर Leo की दहाड़ अब थमी, घट गया कलेक्शन, विजय की फिल्म की 21वें दिन की कमाई रही सबसे कम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/08/a724ada651aa07250bcdcc7a0b19679a1699461609785209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Leo Box Office Collection Day 21: थलपति विजय और लोकेश कनगराज की 'लियो' सिनेमाघरों में रिलीज के पहले दिन से ही धुंआधार परफॉर्म किया है. इस एक्शन थ्रिलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है और इसी के साथ फिल्म ने जमकर कलेक्शन भी किया है. हालांकि रिलीज के तीसरे हफ्ते में 'लियो' की कमाई में भयंकर गिरावट दर्ज की जा रही है. चलिए यहां जानते हैं 'लियो' ने रिलीज के 21वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
'लियो' ने रिलीज के 21वें दिन कितनी कमाई की है?
'लियो' साल 2023 की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने ओपनिंग डे से दमदार कलेक्शन किया है. 'लियो' टिकट खिड़की पर 330 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है और रिलीज के तीसरे हफ्ते मे भी पहुंच चुकी है हालांकि अब ऐसा लग रहा है जैसे कि 'लियो' का क्रेज अब दर्शकों के सिर से उतर रहा है. दरअसल फिल्म की कमाई में अब हर दिन काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. 'लियो' की तीसरे हफ्ते की कमाई की बात करें को इसने सेकंड मंडे 1.65 करोड़ का कारोबार किया था. तीसरे मंगलवार फिल्म ने 1.7 करोड़ की कमाई की थी. वहीं 'लियो' की रिलीज के 21वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'लियो' ने रिलीज के 21वें दिन 1.55 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ 'लियो' की 21 दिनों की कुल कमाई अब 333.65 करोड़ रुपये हो गई है.
‘टाइगर 3’ की रिलीज का 'लियो' की कमाई पर पड़ेगा असर
थलपति विजय की 'लियो' 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में कई भाषाओं में रिलीज हुई थी और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. हालांकि अब फिल्म की कमाई में हर दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में फिल्म का 350 करोड़ का आंकड़ा पार करना काफी मुश्किल लग रहा है. इन सबके बीच 12 नवंबर को सिनेमाघरों में सलमान खान की ‘टाइगर 3’ भी रिलीज हो रही है. इस फिल्म के लिए पहले ही बंपर एडवांस बुकिंग हो रही है. ऐसे में ‘टाइगर 3’ के रिलीज होने के बाद ‘लियो’ की कमाई पर असर पड़ना लाजमी है. अब देखने वाली बात होगी कि ‘टाइगर 3’ की दहाड़ के आगे विजय की फिल्म कितना टिक पाती है.
यह भी पढ़ें-अगर Salman Khan को बॉक्स ऑफिस पर बनना है नंबर वन, तो Tiger 3 को तोड़ने होंगे Jawan ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)