Leo Worldwide BO Collection Day 6: विजय थलापति की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'लियो' न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है बल्कि वर्ल्डवाइड भी रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 264.80 करोड़ रुपए कमा लिए हैं वहीं दुनियाभर में 500 करोड़ के क्लब का हिस्सा बन गई है. 


'लियो' के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी गई है. बता दें कि ऐसा करने वाली 'लियो' सबसे तेज़ तमिल फिल्म बन गई है. पोस्ट में लिखा है- 'सिर्फ 6 दिनों में वर्ल्ड लेवल पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज तमिल फिल्म बनी.' इसके अलावा 'लियो' विजय और कनगराज के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है.






'लियो' ने किया दूसरी फिल्मों को साइडलाइन
'लियो' 19 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज की गई थी. तब से ही फिल्म का दबदबा कायम है. अपनी रिलीज के साथ ही फिल्म ने कई दूसरी फिल्मों को साइडलाइन कर दिया था. इस लिस्ट में शाहरुख खान की जवान से लेकर टाइगर श्रॉफ की गणपत तक शामिल है. 'लियो' एक कैफे ओनर की कहानी है जो अपने इलाके का एक हीरो है. 


ये है फिल्म की स्टारकास्ट
'लियो' के स्टारकास्ट की बात करें तो विजय थलापति फिल्म में लीड किरदार अदा करते नजर आए हैं. वहीं संजय दत्त ने विलेन का रोल निभाया है. इसके अलावा तृषा कृषणन, अर्जुन सरजा और प्रिया आनंद भी फिल्म का हिस्सा हैं.


ये भी पढ़ें: Bhagavanth Kesari Worldwide BO Collection: न प्रमोशन, न हंगामा, बॉक्स ऑफिस पर छा गई Nandamuri Balakrishna की फिल्म! वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के पार हुई 'भगवंत केसरी'