Liger box office collection day 3: बॉलीवुड फिल्में एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती जा रही हैं. बहुप्रतीक्षित 'लाइगर' पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई जिसमें विजय देवरकोंडा एक MMA फाइटर की मुख्य भूमिका निभा रहे थे. इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें थी लेकिन फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को फिल्म ने लगभग 4.10 से 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की.
वहीं, फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक ट्वीट कर कहा कि फिल्म ने तीसरे दिन अनुमाति 4.50 करोड़ रुपए की कमाई की है. इससे पहले फिल्म की कमाई में दूसरे दिन भी काफी गिरावट दर्ज की गई थी. फिल्म ने शुक्रवार को पेड प्रीव्यूज मिलाकर कुल 5.50 करोड़ की कमाई की थी. अब मेकर्स को रविवार से काफी उम्मीद हैं. ऐसा माना जा रहा है कि रविवार को छुट्टि होने का फायदा फिल्म को मिल सकता है. इसमें भी रविवार शाम को होने वाला भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच एक अड़चन पैदा कर सकता है. क्रिकेट फैंस और जो ज्यादा क्रिकेट देखना पसंद नहीं भी करते इस खास मैच के इंतजार में रहते हैं. अब मेकर्स को रविवार के आंकड़ों का इंतजार रहेगा.
Bipasha Basu: बिस्तर पर आराम फरमाती दिखीं बिपाशा बसु, चेहरे की खुशी देख फैंस हुए गदगद
पहले दिन कमाए थे इतने करोड़
वहीं, धर्मा प्रोडक्शन हाउस की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में मिलाकर 33.12 करोड़ की कमाई की थी. कहा जाता है कि लाइगर यूपी, बिहार और कुछ अन्य बड़े क्षेत्रों में बेहतर कारोबार कर रही है, जबकि मल्टीप्लेक्स में फुटफॉल कम रहा है. हालांकि, नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ होने के बावजूद फिल्म का तीन दिन का आंकड़ा हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों की तुलना में काफी बेहतर है.
एनालिस्ट्स की मानें तो विजय देवरकोंडा फिल्म के हिंदी संस्करण से लगभग 25 करोड़ रुपये का आजीवन कारोबार करने की उम्मीद है. फिल्म की बात करें तो विजय देवरकोंडा के अलावा, लाइगर में अनन्या पांडे, राम्या कृष्णा और रोनित रॉय भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. महान मुक्केबाज माइक टायसन की फिल्म में एक विस्तारित कैमियो उपस्थिति है. धर्मा प्रोडक्शंस-पुरी कनेक्ट्स का उत्पादन तीन साल से चल रहा था और महामारी के कारण कई देरी का सामना करना पड़ा.
कान्स में Aishwarya Rai से मिलकर Helly Shah को हुआ था ऐसा महसूस, Abhishek Bachchan पर कही ये बात