Liger Leaked: रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हुई विजय देवरकोंडा की 'लाइगर', मेकर्स को लगा तगड़ा झटका
Liger Movie Leaked Online: 'लाइगर' फिल्म के लिए बुरी खबर आ रही है. रिलीज के कुछ ही घंटों बाद ये फिल्म पायरेसी का शिकार हो गई. अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
Liger Full Movie Leaked Online: अनन्या पांडे (Ananya Panday) और विजय वेदरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म 'लाइगर' (Liger) ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. पहले दिन के लिए जमकर एडवांस बुकिंग हुई. तेलुगू से लेकर हिंदी भाषा की पट्टी में इस फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी क्रेज देखने को मिल रहा है, लेकिन ये क्या? फिल्म को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है. रिलीज के दिन पहले शो के बाद ही 'लाइगर' पायरेसी का शिकार हो गई. ये फिल्म पूरी की पूरी ऑनलाइन लीक हो गई है.
पहले शो के बाद ही ऑनलाइन लीक हुई लाइगर
'लाइगर' के लीक होने से मेकर्स को तगड़ा झटका लग सकता है. तमिलरॉकर्स, फिल्मीज़िला, मूवीरुल्ज़ और अन्य साइटों पर इस फिल्म को धड़ल्ले से डाउनलोड किया जा रहा है. फिल्म में विजय देवरकोंडा एक बॉक्सर की भूमिका निभा रहे हैं. 'लाइगर' की सफलता को लेकर वो पूरी तरह से आश्वस्त थे कि बायकॉट जैसी ट्रेंडिंग उनकी फिल्म को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकती है. हालिया इंटरव्यू में, जब उनसे पूछा गया कि क्या वो चिंतित हैं बायकॉट जैसे ट्रेंड से. क्या उनकी फिल्म को प्रभावित करेंगी? तो विजय ने कहा था, 'देखते हैं कौन रोकता है लाइगर को.'
ये फिल्मे भी हो चुकी हैं पायरेसी का शिकार
बायकॉट का ट्रेंड बेशक फिल्म को प्रभावित नहीं कर पाया, लेकिन ऑनलाइन लीक से बॉक्स ऑफिस पर इसके कारोबार पर जरूर सेंध लग सकती है. अफसोस की बात है कि रिलीज के दिन किसी फिल्म के ऑनलाइन लीक होने का यह अकेला मामला नहीं है. हाल ही में 'कार्तिकेय 2', 'शमशेरा', 'पृथ्वीराज', 'लाल सिंह चड्ढा', 'रक्षा बंधन', 'आरआरआर', 'पुष्पा', 'केजीएफ 2' जैसी साउथ की दिग्गज फिल्में भी ऑनलाइन लीक हुई थीं. ये केवल इस तथ्य को उजागर करता है कि हमें ऑनलाइन पायरेसी को रोकने के लिए और अधिक कड़े कानूनों की आवश्यकता है क्योंकि ये सिनेमा के कारोबार को प्रभावित करता है.
'लाइगर' (Liger) का देशभर में जमकर प्रमोशन किया गया. अनन्या पांडे (Ananya Panday) और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने फिल्म को लेकर काफी मेहनत की है, ऐसा में फिल्म पायरेसी का शिकार हो जाती है तो ये ना सिर्फ मेकर्स को तगड़ा झटका देती है, बल्कि उन कलाकारों को भी निराश करती है जो फिल्म के लिए दिन रात मेहनत करते हैं और सिनेमाघरों में फिल्म देखने के बाद दर्शकों के रिस्पॉस का इंतजार करते हैं.
ये भी पढ़ें:
Brahmastra: रणबीर कपूर पर चढ़ा 'डांस का भूत', आलिया भट्ट ने वीडियो शेयर कर दिया कुछ ऐसा रिएक्शन