'ये स्थिति डरावनी है'- बॉक्स ऑफिस पर लाइगर के ख़राब प्रदर्शन पर प्रोड्यूसर ने तोड़ी चुप्पी
Liger Producer Charmme Kaur on Box Office Failures: लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के बाद साउथ स्टार विजय देवरकोंडा की लाइगर भी बाक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है.
!['ये स्थिति डरावनी है'- बॉक्स ऑफिस पर लाइगर के ख़राब प्रदर्शन पर प्रोड्यूसर ने तोड़ी चुप्पी Liger producer Charmme Kaur opened up on box office failure 'ये स्थिति डरावनी है'- बॉक्स ऑफिस पर लाइगर के ख़राब प्रदर्शन पर प्रोड्यूसर ने तोड़ी चुप्पी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/19f7f3569120fd367bb124e44953c8d41661782534805529_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Liger Producer Charmme Kaur on Box Office Failures: लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के बाद साउथ स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की लाइगर (Liger) भी बाक्स ऑफिस (Box office) पर औंधे मुंह गिरी है. फिल्म ने 25 अगस्त को सिनेमा घरों में दस्तक दी है. चार दिनों में फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है. बॉलीवुड की लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों पर इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने अपनी-अपनी रॉय रखी हैं लेकिन इस टॉपिक पर अब पर लाइगर की प्रोड्यूसर चार्मी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी हैं. चार्मी ने बॉलीवुड की इस स्थिति को भयावह बताया है.
घर बैठे मिल रहा है अच्छा कंटेंट
फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत के दौरान चार्मी ने कहा कि लोगों के पास घर बैठे अच्छा कंटेंट देखने का एक्सेस है. वो पूरी फैमिली साथ में बैठकर टीवी पर महंगी बजट की फिल्म देख सकते हैं. जब तक कि आप उन्हें अच्छी तरह एक्साइट नहीं करोगे वो सिनेमाघरों में नहीं आएंगे. लेकिन ऐसा सिर्फ बॉलीवुड के साथ नहीं हो रहा है.
स्थिति को समझ पाना मुश्किल है
अगस्त में रिलीज तेंलुगू की तीन फिल्में Bimbisara, सीता रामम और कार्तिकेय 2 ने अच्छा प्रदर्शन किया. फिल्में 150 से 170 करोड़ के बजट में बनी थी. ये उसी देश में हुआ है. इसे समझना मुश्किल है लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि लोगों में साउथ वालों को लेकर ज्यादा क्रेज हैं. ये डरावनी स्थिति है.
रिलीज में देरी ने भी फिल्म को पहुंचाया नुकसान
चार्मी ने आगे बताया कि लाइगर को कैसे रिलीज में देरी के कारण खामियाजा उठाना पड़ा. चार्मी ने बताया कि फिल्म का पहला शेड्यूल जनवरी 2020 में शुरू हुआ था. 2019 में करण जौहर से मुलाकात हुई थी. हमने तीन साल तक फिल्म की रिलीज को रोका. हम लाइगर को लेकर कॉन्फिडेंट थे. हमारी जिम्मेदारी थी हम बड़ी फिल्में जैसे आरआरआर और पुष्पा को पहले रिलीज होने दें. इसमें समर खत्म हो गया और बरसात आ गई तो हमने 25 अगस्त को रिलीज डेट शेड्यूल की. हमने काफी मुश्किलें देखीं मगर हार नहीं मानी.
फिल्म ने उठाया बॉलीवुड बायकॉट का खामियाजा
बता दें लोगों को उम्मीद थी की लाइगर काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी. लेकिन बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड के कारण फिल्म को काफी नुकसान उठाना पड़ा. रिलीज के बाद फिल्म के कलेक्शन का ग्राफ लगातार गिरता रहा. फिल्म के हिंदी वर्जन ने फर्स्ट वीकेंड में 13.75 करोड़ की कमा पाई.लाइगर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हुई है. बता दें लाइगर को करण जौहर ने भी प्रोड्यूस किया है. फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे नजर आईं. फिल्म लाइगर से विजय देवरकोंडा ने बॉलीवुड डेब्यू किया है.
यह भी पढ़ें-
शाही शादी, पति का धोखा और मौत! इस बुक ने खोले Princess Diana की जिंदगी के गहरे राज़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)