एक्सप्लोरर
Advertisement
अपनी जीप में सो जाता है ये एक्टर, कहा- प्रकृति के पास रहना पसंद है
अभिनेता हर्षवर्धन राणे कम से कम चीजों का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. वह अपने साथ बेहद कम चीजें रखते हैं और प्रकृति के करीब रहकर जीवन का आनंद लेते हैं. युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित हिन्दी फिल्म ‘पलटन’ में मेजर हरभजन सिंह की भूमिका निभाने वाले राणे कहते हैं कि उनकी जीप ही उनके लिये सबकुछ है.
नई दिल्ली: अभिनेता हर्षवर्धन राणे कम से कम चीजों का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. वह अपने साथ बेहद कम चीजें रखते हैं और प्रकृति के करीब रहकर जीवन का आनंद लेते हैं. युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित हिन्दी फिल्म ‘पलटन’ में मेजर हरभजन सिंह की भूमिका निभाने वाले राणे कहते हैं कि उनकी जीप ही उनके लिये सबकुछ है. जेपी दत्ता निर्देशित यह फिल्म पिछले सप्ताह ही रिलीज हुई.
जंगल की सैर के शौकीन राणे कहते हैं, ‘‘इस जीप में कोई स्टीरियो, रेडियो और म्यूजिक सिस्टम नहीं है. मैंने पिछली सीट भी हटा दी है ताकि खाना पका सकूं और जीप में ही सो सकूं. मैं अपनी जीप में ही सो जाता हूं.’’ अभिनेता बड़े गर्व से कहते हैं, ‘‘मैंने मुंबई के बाहर एक ट्री हाउस भी बनाया है. वही मेरा घर है.’’
Video: गणेश चतुर्थी पर सनी लियोनी ने नए घर में किया गृह प्रवेश, पति ने गोद में उठाकर घुमाया घर
उन्होंने बताया, ‘‘प्रकृति के करीब रहने का यह मेरा विचार है. मैं निश्चित रूप से बेहद कम वस्तुओं के साथ जीवन व्यतीत करने वाला व्यक्ति हूं. जीवन में कम से कम चीजों का इस्तेमाल करता हूं.’’ अभिनेता बनने का सपना पूरा करने के लिये 16 साल की उम्र में ही उन्होंने घर छोड़ दिया था. अपने संघर्ष के दिनों में उन्होंने कूरियर पहुंचाने वाले डिलीवरी ब्वॉय का भी काम किया और आज वह फिल्म उद्योग का शुक्रिया अदा करते हैं.
गणेश चतुर्थी 2018: अंबानी के घर सेलिब्रेशन में पहुंचे अमिताभ-रेखा, तीनों खान भी आए नज़र, देखें तस्वीरें
राणे की पहली फिल्म वर्ष 2016 में आयी ‘सनम तेरी कसम’ थी और ‘पलटन’ उनकी दूसरी हिन्दी फिल्म है. फिल्म ‘पलटन’ की इस भूमिका को पहले अभिषेक बच्चन निभाने वाले थे. अभिषेक के फिल्म छोड़ने के बाद राणे को इस भूमिका के लिये चुना गया. उन्होंने कहा, ‘‘अगर अभिषेक यह फिल्म देखते हैं और मेरे काम की सराहना करते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी. अगर उन्हें मेरा अभिनय अच्छा लगता है तो मेरे लिये यह और भी अच्छी बात होगी.’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
राजस्थान में सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले के चुनाव लड़ने पर लगे प्रतिबन्ध, तभी बचेगा लोकतंत्र
Opinion