नई दिल्ली: अभिनेता हर्षवर्धन राणे कम से कम चीजों का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. वह अपने साथ बेहद कम चीजें रखते हैं और प्रकृति के करीब रहकर जीवन का आनंद लेते हैं. युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित हिन्दी फिल्म ‘पलटन’ में मेजर हरभजन सिंह की भूमिका निभाने वाले राणे कहते हैं कि उनकी जीप ही उनके लिये सबकुछ है. जेपी दत्ता निर्देशित यह फिल्म पिछले सप्ताह ही रिलीज हुई.

जंगल की सैर के शौकीन राणे कहते हैं, ‘‘इस जीप में कोई स्टीरियो, रेडियो और म्यूजिक सिस्टम नहीं है. मैंने पिछली सीट भी हटा दी है ताकि खाना पका सकूं और जीप में ही सो सकूं. मैं अपनी जीप में ही सो जाता हूं.’’ अभिनेता बड़े गर्व से कहते हैं, ‘‘मैंने मुंबई के बाहर एक ट्री हाउस भी बनाया है. वही मेरा घर है.’’

Video: गणेश चतुर्थी पर सनी लियोनी ने नए घर में किया गृह प्रवेश, पति ने गोद में उठाकर घुमाया घर

उन्होंने बताया, ‘‘प्रकृति के करीब रहने का यह मेरा विचार है. मैं निश्चित रूप से बेहद कम वस्तुओं के साथ जीवन व्यतीत करने वाला व्यक्ति हूं. जीवन में कम से कम चीजों का इस्तेमाल करता हूं.’’ अभिनेता बनने का सपना पूरा करने के लिये 16 साल की उम्र में ही उन्होंने घर छोड़ दिया था. अपने संघर्ष के दिनों में उन्होंने कूरियर पहुंचाने वाले डिलीवरी ब्वॉय का भी काम किया और आज वह फिल्म उद्योग का शुक्रिया अदा करते हैं.

गणेश चतुर्थी 2018: अंबानी के घर सेलिब्रेशन में पहुंचे अमिताभ-रेखा, तीनों खान भी आए नज़र, देखें तस्वीरें



राणे की पहली फिल्म वर्ष 2016 में आयी ‘सनम तेरी कसम’ थी और ‘पलटन’ उनकी दूसरी हिन्दी फिल्म है. फिल्म ‘पलटन’ की इस भूमिका को पहले अभिषेक बच्चन निभाने वाले थे. अभिषेक के फिल्म छोड़ने के बाद राणे को इस भूमिका के लिये चुना गया. उन्होंने कहा, ‘‘अगर अभिषेक यह फिल्म देखते हैं और मेरे काम की सराहना करते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी. अगर उन्हें मेरा अभिनय अच्छा लगता है तो मेरे लिये यह और भी अच्छी बात होगी.’’