मुंबई: किडनी की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती हुए दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की हालत में शनिवार को सुधार हुआ है. लीलावती अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.


लीलावती अस्पताल के उपाध्यक्ष अजय कुमार पांडे ने बताया, "उनकी हालत स्थिर है, उन्हें बुखार नहीं है, सांस लेने में भी कोई समस्या नहीं है, वह पूरी तरह होश में हैं, उन्होंने चिकित्सकों की तरफ बताया खाना भी खा रहे हैं. उनके ब्लड का क्रीटिनिन स्तर कम है और उन्हें ठीक से पेशाब आ रहा है, जो अच्छा संकेत है."


94 साल के हो चुके दिलीप कुमार का इलाज हृदयरोग विशेषज्ञ नितिन गोखले और किडनी रोग विशेषज्ञ अरुण शाह कर रहे हैं.


दिलीप कुमार को डीहाइड्रेशन और पेशाब की नली में संक्रमण के चलते बुधवार को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. शनिवार को अस्पताल के अधिकारी ने बताया, "अभी उनकी हालत स्थिर है."