रणदीप हुड्डा की फैमिली से पहली बार मिलने जीन्स-टॉप में गई थीं लिन लैशराम, फिर इस वजह से पहनना पड़ा था सूट-सलवार
Lin Laishram First Meet With In-Laws: लिन लैशराम ने रणदीप हुड्डा की फैमिली से अपनी पहली मुलाकात के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि कैसे वे सूट पहनकर और सिर पर दुपट्टा लेकर मिलने गई थीं.

Lin Laishram First Meet With In-Laws: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने नवंबर 2023 में लिन लैशराम से शादी की थी. कपल मणिपुर में ट्रेडिशनल मणिपुरी मीतेई तरीके से शादी के बंधन में बंधा था. उनकी शादी को अब 16 महीने हो गए हैं. वहीं कुछ समय पहले ही लिन ने अपनी हरियाणा ट्रिप को याद किया था जब वे रणदीप की फैमिली से पहली बार मिलने वहां पहुंची थीं.
कर्ली टेल्स से बाचतीत में लिन लैशराम ने रणदीप हुड्डा की फैमिली से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि वे पहले जीन्स-टॉप पहनकर गई थीं. लेकिन बाद में उनकी मां ने उन्हें फोन किया जिनके कहने पर उन्हें अपने कपड़े बदलने पड़े और सूट पहनना पड़ा था.
मां ने दिया था सलवार-सूट पहनकर जाने का ऑर्डर
लिन लैशराम ने कहा था- 'जब ये मुझे अपने गांव हरियाणा ले गए थे तो मैं जीन्स और स्वेट शर्ट पहनकर गई थी. ये एक फनी मामला है, मेरी मम्मी का कॉल आता है कि सलवार सूट पहनकर जाना है. अब मैंने कहा कि कहां मिलेगा सलवार सूट अभी.' इसके बाद रणदीप ने कहा- 'मैंने अपनी एक कजन को फोन किया जो वहां पर रहती थी और पूछा कि यहां पर कोई ऐसी जगह बता जहां सलवार सूट मिलेगा. फिर हमने गाड़ी रोकी और ये फटाफट अंदर गई और चेंज करके ही बाहर आई. मैंने कहा चल अभी लेकर जा सकते हैं.'
'हम ही दुखी हो रहे हैं इतने सालों से'
लिन आगे बताती हैं कि रणदीप ने उन्हें घूंघट डालने के लिए कहा था लेकिन एक्टर ने साफ किया कि घूंघट नहीं, उन्होंने बस सिर पर दुपट्टा ओढ़ने के लिए कहा था. रणदीप का कहना था कि इंसान जहां जाता है उसे वहां का हो जाना चाहिए. लिन कहती हैं- 'मैं चाची से मिली और उनके पांव छुए. वो बहुत प्यारी है. उन्होंने मेरे सिर से दुपट्टा हटा दिया और कहा कि हम ही दुखी हो रहे हैं इतने सालों से ऐसा करके.'
ये भी पढ़ें: फ्लॉप फिल्म के सभी गाने थे सुपरहिट, बजट का आधा कमाने में भी छूटे थे पसीने, अब आ रहा सीक्वल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

