सेंसर बोर्ड ने फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' को सर्टिफिकेट देने से किया इंकार
![सेंसर बोर्ड ने फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' को सर्टिफिकेट देने से किया इंकार Lipstick Under My Burkha Cbfc Refuses To Certify Prakash Jhas Film सेंसर बोर्ड ने फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' को सर्टिफिकेट देने से किया इंकार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/23195756/lipstick.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: फिल्म सेंसर बोर्ड ने 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' को इसके आपत्तिजनक दृश्यों और अपमानजनक शब्दों की वजह से प्रमाणित करने से मना कर दिया है. फिल्म की निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव ने इस फैसले को 'महिलाओं के अधिकार पर हमला' कहा है.
फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह ने भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म में देश के एक छोटे शहर की अलग उम्र की चार महिलाओं के जीवन को दिखाया गया है, जिसमें वे कई तरह की आजादी की तलाश करती हैं.
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म के निर्माता प्रकाश झा को दिए गए पत्र की प्रति में कहा गया है, "फिल्म की कहानी महिला केंद्रित और जीवन के बारे में उनकी कल्पनाओं पर आधारित है. इसमें लगातार आपत्तिजनक दृश्य, अपमानजनक शब्दों, अश्लील ऑडियो और समाज के एक खास तबके के प्रति थोड़ी संवेदनशील है. इस वजह से फिल्म को मंजूरी नहीं दी जा सकती है." यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)