मेलबर्न फिल्म मोहत्सव में दिखाई जाएगी 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का'
![मेलबर्न फिल्म मोहत्सव में दिखाई जाएगी 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' Lipstick Under My Burkha Will Be The Opening Film At The Festival Of Melbourne मेलबर्न फिल्म मोहत्सव में दिखाई जाएगी 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/25091947/Lipstick-Under-My-Burkha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली : अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' (आईएफएफएम) 2017 में दिखाई जाएगी. फेस्टिवल की शुरुआत इसी फिल्म के प्रदर्शन से होगी. भारत में सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म को सर्टिफिकेट देने में की गई आनाकानी और विवादों के कारण यह फिल्म सुर्खियों में छाई रही. डायरेक्टर इस महोत्सव में फिल्म के शामिल होने को लेकर उत्साहित हैं, जो 10 से 22 अगस्त तक चलेगा. श्रीवास्तव ने अपने बयान में कहा, "लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' का भारतीय मेलबर्न फिल्म महोत्सव में उद्घाटन फिल्म के तौर पर प्रदर्शित होने का मौका मिलना बड़े सम्मान की बात है. फिल्म पहले ही दुनिया भर के कई महोत्सवों में शामिल हो चुकी है और आस्ट्रेलिया में पहली बार इसकी स्क्रीनिंग होगी. मैं वास्तव में आस्ट्रेलियाई दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्सुक हूं." फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' में कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह, आहाना कुमरा और प्लाबिता बोरठाकुर जैसी अभिनेत्रियां हैं. फिल्म के निर्माताओं ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के साथ काफी लंबी लड़ाई लड़ी और फिल्म प्रमाणन अपीलीय प्राधिकरण (FCAT) के निर्देश पर सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र पाने में कामयाब रहे. फिल्म छोटे शहर की चार ऐसी महिलाओं की कहानी है जो खुलकर अपनी जिंदगी जीना चाहती हैं. फिल्म को 'एडल्ट' (A) सर्टिफिकेट मिला है. इस साल आईआईएफएम में 20 भाषाओं में 60 फिल्में प्रदर्शित होंगी. यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)