मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री एवं मॉडल लीजा हैडन और उनके पति डीनो लालवानी के घर एक बेटे ने जन्म लिया है. ये इन दोनों का पहला बच्चा है. लीजा ने इंस्टाग्राम पर बेटे के जन्म की खबर अपने प्रशंसकों से साझा की.

‘क्वीन’ की अभिनेत्री ने एक तस्वीर साझा की जिसमें वह अस्पताल के सामने अपने बेटे को गोद में लिए पति के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा, ‘‘जैक लालवानी..का जन्म 17 मई 2017 को हुआ.’’





बता दें कि लीजा ने पिछले साल अक्तूबर में डीनो से साथ शादी की थी. लीजा प्रेग्नेंसी के दौरान अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती थीं और इस वजह से वो लगातार सुर्खियों में भी थीं.