सुपरस्टार सलमान खान बहुत जल्द डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ एक बार फिर से फिल्म में काम करते दिखाई देने वाले हैं. हाल ही में भंसाली ने अपनी आने वाली फिल्म का नाम 'इंशाअल्लाह' अनाउंस किया है. इसके साथ फिल्म की स्टार कास्ट में सलमान खान और आलिया भट्ट के नाम का ऐलान कर दिया गया है. पिछले काफी समय से अटकले थीं कि सलमान खान और संजय लीला भंसाली साथ में काम कर सकते है और अब इन सभी अटकलों पर विराम लग गया है. सलमाल और भंसाली की सुपरहिट जोड़ी का सभी को काफी बेसब्री इंतजार है. ऐसे में अब हम आपके बताने जा रहे हैं कि इससे पहले सलमान खान ने संजय लीला भासंली के साथ किन फिल्मों में साथ काम किया है और बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों को कैसा रिस्पॉन्स मिला है.



'खामोशी: द म्यूजिकल'
भंसाली और सलमान खान ने पहली बार फिल्म 'खामोशी: द म्यूजिकल' में साथ काम किया. ये फिल्म 9 अगस्त 1996 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो कई खास धमाल नहीं मचाया था. लेकिन इस फिल्म में नाना पाटेकर, सलमान खान, मनीषा कोइराला, सीमा बिस्वास, हेलन, हिमानी शिवपुरी और रघुवीर यादव जैसे कई बड़े सितारे थे. भले ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई धमाल ना मचाया हो लेकिन भासंली ने सलमान खान का हुनर परख लिया था. इसके बाद इस जोड़ी ने 3 साल बाद एक सुपरहिट फिल्म दी.



'हम दिल दे चुके सनम'
'हम दिल दे चुके सनम' की गिनती सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में की जाती हैं. ये दूसरी फिल्म थी जब संजय लीला भंसाली और सलमान खान की जोड़ी ने साथ में काम किया था. दूसरी फिल्म से इस जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. सलमान खान के साथ इस फिल्म में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और अजय देवगन ने लीड रोल निभाया था. ये फिल्म 18 जून 1999 को रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस की बात करें तो 16 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 51.4 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इस फिल्म को कई अवॉर्ड्स के मिल चुके हैं.



'सांवरिया'
संजय लीला भांसली की इस फिल्म में सोनम कपूर और रणबीर कपूर लीड रोल में थे. ये सोनम और रणबीर की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी. हालांकि इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो ही था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप रही थी.



अब सलमान खान और संजय लीला भंसाली एक बार फिर से फिल्म लाने जा रहे हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस जोड़ी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. आलिया और सलमान के अलावा फिल्म की बाकि की स्टार कास्ट को लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा गया है. हालांकि पहली बार आलिया संजय लीला भांसली और सलमान खान के साथ किसी फिल्म में काम करने जा रही हैं. ऐसे में इस लेटेस्ट जोड़ी के लिए भी सभी काफी एक्साइटेड हैं.