LIVE: श्रीदेवी का अंतिम दर्शन शुरू, पहुंच रहे हैं आमो-खास
सुपरस्टार श्रीदेवी का पार्थिव शरीर अंधेरी स्थित सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा हुआ है. निधन के तीन दिन बाद मंगलवार की रात उनका पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचा. आज साढ़े तीन बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
मुंबई: बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी का आज दोपहर 3.30 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर अंधेरी के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा गया है और वहीं से दोपहर दो बजे उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी. अंधेरी स्थित सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स से विले पार्ले की दूरी 7.50 किलोमीटर है. श्रीदेवी का अंतिम संस्कार विले पार्ले के श्मशान घाट में किया जाएगा.
श्रीदेवी का पार्थिव शरीर देखने के लिए पहुंचे दिग्गजों में उनके सौतेले बेटे अर्जुन कपूर के अलावा रेखा, जया बच्चन, जय प्रदा, हेमा मालिनी, ऐश्ववर्या राय, सुष्मिता सेन, करण जौहर, उर्वशी रौतेला, ठाकरे परिवार समेत ऐसे-ऐसे नाम शामिल हैं जिनसे उनके कद का अंदाज़ा लगता है.
Sridevi Funeral: LIVE Update News
1.30: अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे फैन और फॉलोअर्स का रो रोकर हाल बेहाल हो गया है.
1.05: श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब पहुंचे उनके सौतेले बेटे अर्जुन कपूर.
1.00: एक घंटे बाद शुरू होगी श्रीदेवी की अंतिम यात्रा, आखिरी दर्शन के लिए फैंस और सेलिब्रिटीज़ का लगा है जमावड़ा.
12.30: अंतिम दर्शन का समय समाप्त हो गया है.
12.15: अंतिम दर्शन के पहुंचे जाने माने गायक मीका सिंह.
12.15: अंतिम दर्शन के दौरान दुल्हन की तरह सजाया गया है श्रीदेवी का पार्थिव शरीर.
12.10: श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब पहुंचीं दीपिका पादुकोण.
12.00: श्रीदेवी का पार्थिव शरीर देखकर फूट-फूट कर रो पड़ीं विद्या बालन, सोनम कपूर ने संभाला
11.45: एक तरफ फिल्म शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी अपनी पत्नी के साथ दो वहीं दूसरी तरफ नेहा धूपिया और सोहा अली ख़ान भी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. आपको बता दें कि सिप्पी और श्रीदेवी एक-दूसरे के पड़ोसी थे और अक्सर हर जश्न में साथ शामिल होते थे.
11.40: पद्मावत के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपनी बहन के साथ श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं.
11.36: श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं दिग्गज अदाकारा रेखा.
11.35: श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब पहुंची गायकों की जोड़ी अब्बास मस्तान.
11.30: श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए नील नितिन मुकेश भी पहुंचे हैं. पब्लिक उनके अंतिम दर्शन के लिए अंदर नहीं पहुंच पाई है लेकिन उनके फैंस में बहुत ग़म का माहौल है.
11.25: अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे जाने माने सितारे जॉन अब्राहम और गायिका अल्का यागनिक.
11.10: श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के लिए अमिताभ बच्चन के श्मशान घाट पर पहुंचने की संभावना है.
11.05: अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे अजय देवगन, काजोल और जैकलीन फर्नांडिस जैसे सितारे.
11.05: श्रीदेवी को गार्ड ऑफ़ ऑनर देने पहुंचे महाराष्ट्र पुलिस के जवान. तिरंगे में लपेटा जाएगा उनका पार्थिव शरीर.
11.00: आखिरी विदाई के लिए पहुंचा बच्चन परिवार. साथ में पहुंचीं जया और श्वेता बच्चन. अलग से पहुंची थीं एश्वर्या राय बच्चन. अमिताभ के भी पहुंचने की है उम्मीद.
10.30 AM: श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए लगा दिग्गजों के तांता. तब्बू, अक्षय खन्ना और सुभाष घई भी हुए शामिल.
10.30 AM: ऐश्वर्या राय के बाद अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन.
10.25 AM: अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं ऐश्वर्या राय, थोड़ी देर में अमिताभ बच्चन के भी पहुंचने की संभावना.
10.20 AM: बेटियों के साथ श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब पहुंचीं हेमा मालिनी.
10.15 AM: श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए जया प्रदा भी पहुंचीं सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब. एक दौर में दोनों में हुआ करती थी कांटे की टक्कर.
10.05 AM: श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं दिग्गज अदाकारा सोनम कपूर और फिल्म डायरेक्टर फराह खान.
09.40 AM: करण जौहर, उर्वशी रौतेला, ठाकरे परिवार और अरबाज़ ख़ान अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.
09.30 AM: सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में श्रीदेवी का अंतिम दर्शन शुरू हो गया है. दर्शन के लिए आमो-खास का तांता लग गया है. अलग-अलग गेटों से सेलिब्रिटीज़ और आम लोगों को एंट्री दी जा रही है.
09.10 AM: सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए दो गेट्स बनाए गए हैं. एक से सेलिब्रिटीज़ और दूसरे से आम लोगों को एंट्री दी जाएगी.
09.00 AM: आखिरी दर्शन के लिए अंधेरी के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब पहुंचा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, परिवार के लोग मौजूद
08.30 AM: सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को मुंबई के अंधेरी स्थित सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा जाएगा. यह जगह श्रीदेवी के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर है. इसके बाद दोपहर 2 बजे अंधेरी स्थित सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, जो विले पार्ले के पवन हंस क्रीमेटॉरियम तक जाएगी. वहीं उनका अंतिम संस्कार दोपहर 3:30 बजे किया जाएगा. अंधेरी स्थित सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब से विले पार्ले सेवा समाज शमशान घाट की दूरी करीब 6.50 किलोमीटर है.
08.25 AM: श्रीदेवी के घर पर रविवार से ही बॉलीवुड के बड़े सितारों का आना जाना लगा है. कल उनका पार्थिव शरीर मुंबई आने के बाद सलमान खान भी उनके घर पहुंचे.
उनके निधन से पूरा माहौल ग़मगीन है हर तरफ मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में फैन्स का जमावड़ा लगा हुआ है. आपको बता दें कि उनके निधन के तीसरे दिन कल यानी मंगलवार रात उनका पार्थिव शरीर दुबई से मुंबई पहुंचा. श्रीदेवी की फोरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक उनका निधन 'एक्सीडेंटल ड्राउनिंग' यानी 'दुर्घटनावश डूबने' से हुआ. बता दें कि श्रीदेवी का शनिवार की रात को दुबई के एक होटल में निधन हो गया था. ये अभिनेत्री वहां फैमिली वेडिंग में शामिल होने गई थीं. उनकी मौत की खबर सुनकर फैंस सहित पूरा बॉलीवुड गम में डूबा हुआ है.
श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1979 में फिल्म ‘सोलवां सावन’ से की थी. लेकिन उन्हें बॉलीवुड में पहचान फिल्म ‘हिम्मतवाला’ से मिली. इस फिल्म के बाद वह हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं. उन्होंने ‘जैसे को तैसा’, ‘जूली’, 'जस्टिस चौधरी’, ‘जानी दोस्त’, ‘कलाकार’, ‘सदमा’, ‘अक्लमंद’, ‘इन्कलाब’, ‘जाग उठा इंसान’, ‘नया कदम’, ‘मकसद’, ‘तोहफा’, ‘बलिदान’, ‘मास्टर जी’, ‘सरफरोश’,’आखिरी रास्ता’, ‘भगवान दादा’, ‘धर्म अधिकारी’, ‘घर संसार’, ‘नगीना’, ‘कर्मा’, ‘सुहागन’, ‘सल्तनत’, ‘औलाद’, ‘हिम्मत और मेहनत’, ‘नजराना’, ‘जवाब हम देंगे’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘शेरनी’, ‘सोने पे सुहागा’, ‘चांदनी’, ‘गुरु’, ‘निगाहें’, ‘बंजारन’, ‘फरिश्ते’, ‘पत्थर के इंसान’, ‘लम्हे’, ‘खुदा गवाह’, ‘हीर रांझा’, ‘चंद्रमुखी’, ‘गुमराह’, ‘रूप की रानी चोरों का राजा’, ‘चांद का टुकड़ा’, ‘लाडला’, ‘आर्मी’, ‘मि. बेचारा’, ‘कौन सच्चा कौन झूठा’, ‘जुदाई’, ‘मिस्टर इंडिया 2’ जैसी फिल्मों में काम किया.
ये भी पढ़ें
PHOTO: नम आंखों के साथ दुबई से श्रीदेवी के शव को लेकर मुंबई पहुंचे बेटे अर्जुन कपूर श्रीदेवी की मौत पर एस बालाकृष्णन ने उठाए सवाल, ‘3 फीट की गहराई में कोई कैसे डूब सकता है’ नशे में बाथटब में डूबने से हुई थी श्रीदेवी की मौत, अमर सिंह का दावा- ‘शराब नहीं पीती थीं’ मोहित मारवाह की शादी के बाद भी दुबई में क्यों रुकी थी श्रीदेवी, सामने आई ये वजह