Live Updates: सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने कहा- पोस्टमार्टम के बाद शव पटना ले जाया जाएगा

सुशांत सिंह राजपूत ने भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में धोनी का किरदार निभाया था. कुछ दिन पहले ही सुशांत की पूर्व मैनेजर रहीं दिशा सालियान ने मुंबई के मालाड में इमारत की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 14 Jun 2020 06:34 PM
मुंबई जोन 9 के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने कहा है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत जाहिर तौर पर फांसी के कारण हुई है लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही उनकी मौत का सही कारण बता सकती है. अभी तक हमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
सुशांत के परिजनों से पप्पू यादव ने की मुलाकात की है. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा,'' बिहार के गौरव सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या नहीं कर सकते! उनकी मौत की सीबीआई जांच हो. उनके पिताजी से पटना स्थित आवास पर मिला, वह सीबीआई जांच चाहते हैं, वह कहते हैं कि मौत के दो घंटे पहले उनकी बात हुई थी. खुदकुशी जैसी कोई बात ही नहीं थी. उनके परिजनों से मिलकर भावविह्वल हो गया.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने लिखा है कि युवा और बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दुखद और असामयिक निधन के बारे में जानकर दुखी हूं. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार, मित्रों और अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने कहा है कि एक्टर का पार्थिव शरीर पटना ले जाया जाएगा. वहीं अंतिम संस्कार होगा. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड पर मुंबई पुलिस ने फिलहाल किसी साजिश की आशंका से इनकार किया है. पुलिस को अभी तक सुशांत के घर से कोई सुसाईड नोट नहीं मिला है.
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड पर मुंबई पुलिस ने फिलहाल किसी साजिश की आशंका से इनकार किया है. पुलिस को अभी तक सुशांत के घर से कोई सुसाईड नोट नहीं मिला है. फिलहाल उनका शव अस्पताल में है. और अब उनके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम के बाद ही उनकी मौत पर कोई टिप्पणी की जाएगी.
सुशांत सिंह की मौत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भारत के उभरते सितारे सुशांत सिंह राजपूत की दुखद और चौंकाने वाली मौत ने उनके लाखों प्रशंसकों को दुखी कर दिया है. उनके फिल्म और टीवी करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस हमेशा याद रहेगी. इश्वर उनके दोस्तों और परिवार को इस नुकसान से निपटने की ताकत दें.
बॉलिवुड फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में सुशांत सिंह राजपूत के पिता का रोल करने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट करके कहा है, ''मेरे प्यारे सुशांत सिंह राजपूत....आख़िर क्यों?....क्यों?''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, ''सुशांत सिंह राजपूत, एक उज्ज्वल युवा अभिनेता बहुत जल्दी चले गए. उन्होंने टीवी और फिल्मों में काम किया. मनोरंजन की दुनिया में उनके उदय ने कई लोगों को प्रेरित किया. वह कई याद अपने पीछे छोड़ गए. उनके निधन से स्तब्ध हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.''

सुशांत सिंह राजपूत के पटना स्थिति घर के बाहर लोग इकट्ठा हो गए हैं. सुशांत के घर में फिलहाल उनके पिता हैं.

सुशांत सिंह राजपूत के घर से उनका शव एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है. उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं. बॉलीवुड, खेल औऱ राजनीति के दिग्गज उनकी मौत पर संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं.


सुशांत सिंह राजपूत के पटना स्थित घर में मातम का माहौल है. सुशांत सिंह राजपूत के परिवार में उनकी तीन बहनें भी हैं. बताया जा रहा है कि सुशांत के पिता को उनकी बेटी ने फोन करके आत्महत्या की सूचना दी थी. सुशांत के पिता फिलहाल मीडिया से बात करने की स्थिति में नहीं हैं.
सुशांत सिंह राजपूत के शव को थोड़ी देर बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया जाएगा. उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं. पुलिस ने बताया है कि सुशांत पिछले कई महीनों से डिप्रेशन में चल रहे थे. सुसाइड की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके कहा है कि युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं.उनके परिवार और दोस्तों को मेरी संवेदनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिले.

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा है कि जीवन नाजुक है और हम नहीं जानते कि कोई क्या कर रहा है. दयालु रहें. सुशांतसिंह राजपूत. ओम शांति.

बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के घर उनके कुछ दोस्त भी मौजूद थे. रात में वह अपने कमरे में सोने के लिए गए. लेकिन जब सुबह उन्होंने कमरे का दरवाजा नहीं खोला और कुछ जवाब नहीं दिया तो उनके कमरे का दरवाजा तोड़ा गया और वह फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले.
भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के बारे में सुनकर चौंक गया हूं. माही की बायोपिक के लिए हमारे साथ समय बिताते हुए उनसे कई बार मुलाकात हुई. हमने एक खूबसूरत और मुस्कुराते हुए अभिनेता को खो दिया है. शांति!

अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट करके कहा है कि मुझे इस खबर ने स्तब्ध और अवाक कर दिया है. भगवान उनके परिवार को शक्ति दे.

बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे. उनके घर से कई ऐसे कागजात और दवाई मिली हैं, जिनसे पता चलता है कि उनका डिप्रेशन का इलाज चल रहा था. फिलहाल उनके घर से अभी कोई सुसाईड नोट बरामद नहीं किया गया है.

बैकग्राउंड

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली है. सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाई है. फिलहाल आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. सुशांत सिंह राजपूत ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में धोनी का किरदार निभाया था. सुशांत सिंह राजपूत कई मशहूर फिल्मों में अभिनय किया है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘छिछोरे’ में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी सराहा था.


 


कुछ दिन पहले  सुशांत की पूर्व मैनेजर ने की थी आत्महत्या


 


कुछ दिन पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर रहीं दिशा सालियान ने मुंबई के मालाड के मालवणी इलाके की एक इमारत की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. दिशा सालियान ने मालवणी के जनकल्याण नगर में जिस इमारत के फ्लैट से कूदकर खुदकुशी की, वो उनके मंगेतर रोहन राय का घर था, जो कि एक एक्टर और मॉडल हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.