नई दिल्ली: सोनम कपूर और आनंद आहूजा की प्रेम कहानी अब कुछ ही घंटों के बाद अपने मुकाम तक पहुंच जाएगी. लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे सोनम और आनंद 8 मई यानी की कल एक दूजे के हो जाएंगे.दोनों की शादी की रस्में रविवार से शुरू हो चुकी हैं. रविवार को अनिल कपूर के घर पर मेहंदी सेरेमनी रखी गई थी जिसमें शरीक होने के लिए आनंद अपने परिवार के साथ सोनम के घर पहुंचे. आज सोनम कपूर की संगीत सेरेमनी है और इसमें परिवार के लोगों के अलावा कुछ करीबी लोग शामिल होंगे.



सोनम की संगीत सेरेमनी का थीम सफेद रखा गया है और सभी गेस्ट सफेद कलर की आउटफिट्स में वहां पहुंच रहे हैं. वहीं, अगर दूल्हा-दुल्हन की बात करें तो ये दोनों भी थीम के अकॉर्डिंग ही तैयार होकर वेन्यू पर पहुंचे हैं. सोनम की संगीत सेरेमनी से जुड़ी लाइव अपडेट्स पढ़ें यहां.

LIVE अपडेट्स 


- सोनम और आनंद बेहद खूबसूरत लग रहे हैं साथ में और दोनों ही सफेद रंग की पोशाक में संगीत सेरेमनी के लिए तैयार होकर पहुंचे हैं.



  • सोनम की संगीत सेरेमनी में बहन जाह्नवी और खुशी कपूर एक साथ पहुंची.


  • संजय कपूर की लाडली शनया कपूर अपनी मम्मी माहीप कपूर के साथ संगीत सेरेमनी में पहुंची. इस दौरान शनाया बेहद खूबसूरत लग रही थीं.


  • सोनम के अंकल संदीप मारवाह भी अपनी पत्नी के साथ संगीत सेरेमनी के लिए पहुंच गए हैं.


  • फिल्म इंडस्ट्री से सोनम कपूर की बेहद खास दोस्त जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आईं.


  • सोनम की बेहद खास दोस्त और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता भी सोनम की संगीत सेरेमनी में पहुंची.


  • अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर भी सोनम की संगीत सेरेमनी में पहुंची. अंशुला इस दौरान सफेद रंग के लहंगे में पहुंची तो वहीं भाई अर्जुन कपूर सफेद और ग्रे रंग की शेरवानी में नजर आए.


  • बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और कोरियोग्राफर फराह खान भी सोनम की संगीत सेरेमनी अटेंड करने पहुंची. आपको बता दें फराह खान के पैर में फ्रेक्चर है. वहीं, शिल्पा की बात करें तो वो बेहद ट्रैंडी सफेद और संतरी रंग का शरारा पहने नजर आईं.


  • सोनम की बेहद खास दोस्त या फिर यूं कहें कि उनकी बेस्ट फ्रेंड स्वरा भास्कर भी संगीत सेरेमनी अटेंड करने पहुंची. स्वरा सोनम की मेहंदी सेरेमनी नें शामिल नहीं हों पाईं थी इसलिए उन्हें आज संगीत सेरेमनी में पहुंच कर अपने हाथों में मेहंदी लगाई. सोनम के संगीत में स्वरा एक डांस परफॉर्मेंस भी देने वाली हैं.


  • सोनम के संगीत में पहुंची जैकलीन खुद तो डांस कर ही रहीं थी साथ में उन्होंने होने वाली दुल्हनिया को भी नचा दिया. सोनम और जैकलीन दोनों 'गोरियां कलाइयां' पर डांस करती दिखीं.