कौन करेगा सुशांत सिंह मामले की जांच? SC ने आदेश सुरक्षित रखा
सुशांत सिंह केस की जांच पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. सभी पक्षों ने इस मामले में दलील पेश की. इसके बाद शीर्ष अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया. कोर्ट ने सभी पक्षों को अपनी दलीलों पर संक्षिप्त नोट जमा करवाने को कहा है.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
11 Aug 2020 11:40 PM
सुशांत सिंह केस की जांच पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. आदेश सुरक्षित रखा गया है. कोर्ट ने सभी पक्षों को अपनी दलीलों पर संक्षिप्त नोट जमा करवाने को कहा है.
सुनवाई के अंत में रिया के वकील श्याम दीवान दलीलों का जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी मांग के मुताबिक केस मुंबई ट्रांसफर हो. आगे जो किए जाने की ज़रूरत हो वो इसके बाद हो. इस मामले में जैसे दूसरे राज्य में FIR दर्ज हुई और उसे CBI को ट्रांसफर किया गया, इसकी अनुमति न दी जाए.
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि सुशांत को परिवार से दूर किया जा रहा था. पिता ने बार-बार पूछा कि मेरे बेटे का क्या इलाज हो रहा है? मुझे वहां आने दो. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. मामले में कई पहलू जांच के लायक हैं. ऐसा लग रहा है कि गले पर निशान बेल्ट के थे. बॉडी को किसी ने पंखे से लटका हुआ नहीं देखा.
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि दूसरा पक्ष मीडिया रिपोर्ट के आधार पर दलील दी रहा है. लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा. मीडिया तो यह भी कह रहा है कि मामले में सीएम का बेटा भी शामिल है. लेकिन मुझे इस पर कुछ नहीं कहना.
महाराष्ट्र सरकार के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट की तरफ से जांच CBI को सौंप दिए जाने की आशंका के मद्देनजर सिंगल बेंच के अधिकार पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा- CrPC 406 के तहत चल रही इस कार्रवाई में मुकदमा एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रांसफर किया जा सकता है. लेकिन क्या सिंगल जज खुद सीबीआई को जांच सौंप सकते हैं?
महाराष्ट्र सरकार के अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मीडिया मामले को कितना भी सनसनीखेज बनाए. इससे कोर्ट को फर्क नहीं पड़ता. बिहार पुलिस को जिस जांच का अधिकार ही नहीं. वही जांच वह CBI को सौंप देती है. SC चाहे तो FIR को एक राज्य से दूसरे राज्य या एजेंसी को ट्रांसफर कर सकता है. लेकिन इस मामले में जो हुआ है वह ग़ैरकानूनी है.
महाराष्ट्र के वकील अभिषेक मनु सिंघवी - देश मे संघीय ढांचा है. क्या शिकायतकर्ता की सुविधा के लिए कहीं भी केस दर्ज कर लिया जाएगा? इस केस में हर कोई वकील और जज बन गया है. कोई कह रहा है आत्महत्या है, कोई हत्या. लेकिन यह तय है कि मामले में आपराधिक मुकदमा प्रक्रिया की हत्या हो रही है.
बिहार के वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि अगर सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपए गायब हुए हैं तो सुशांत के पिता को पटना में रिपोर्ट दर्ज करवाने का हक था. मुंबई पुलिस ने सिर्फ मीडिया को दिखाने के लिए जांच का दिखावा किया. हकीकत में कोई जांच नहीं की. सही मायनों में 25 जून के बाद कानूनन मुंबई में कोई जांच लंबित नहीं है.
बिहार के वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि मुंबई पुलिस 25 जून के बाद भी बयान दर्ज करती रही. इकलौती एफआईआर पटना पुलिस ने दर्ज की. ऐसा लगता है कि मुंबई पुलिस पर मामले को ढंकने के लिए दबाव है. जांच के लिए गई बिहार की टीम को जबरन क्वारंटीन कर दिया गया. यह किस तरह का रवैया है?
वहीं, ईडी के दफ्तर पहुंची श्रुति मोदी ने अपने बयान में किसी भी तरह के गैरकानूनी वित्तीय लेन-देन से इनकार कर दिया है या बैंक फंड से पैसे लेने की बात कही है. लेकिन कहा कि जब से सुशांत की जिंदगी में रिया आई, रिया अपनी तरफ से फैसले ले रही थी. जब रिया उनसे मिली उस दौरान श्रुति, सुशांत की बिजनेस मैनेजर थीं. उन्होंने अपनी कुछ प्रोजेक्ट को भी संभाला. फरवरी 2020 के बाद, श्रुति ने कहा कि सुशांत के साथ उसकी बहुत कम बातचीत होती थी .
रिया के वकील ने अपनी दलील में कहा, बिहार की सिफारिश पर केंद्र ने जांच सीबीआई को दे दी. यह बिल्कुल गलत है. मीडिया में सुशांत के पिता के वकील का बयान है कि पटना पुलिस एफआईआर करने में हिचक रही थी. लेकिन बिहार के सीएम नीतीश कुमार और मंत्री संजय झा के दबाव के बाद ऐसा हुआ.
रिया के वकील ने कहा, मुंबई पुलिस ने सीलबंद लिफाफे में क्या लिखा है, यह मुझे नहीं पता. लेकिन जांच के दौरान उन्होंने 56 लोगों के बयान लिए. इससे लगता है कि जांच के दौरान काफी कुछ किया गया.
रिया के वकील ने कहा कि वो स्वयं चाहती हैं कि इस मामले की जांच निष्पक्ष होनी चाहिए. उन्होंने स्वयं ही सीबीआई जांच की मांग की थी. लेकिन इस मामले में रिया स्वयं परेशान हैं, उन्हें सोशल मीडिया पर कई धमकियां मिल रही थी. उनके वकील का कहना है कि इस मामले का पटना से कुछ भी लेना देना नहीं है और इसकी जांच मुंबई के कोर्ट में जानी चाहिए.
रिया के वकील कोर्ट में इस एफआईआर पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि इस मामले की जीरो एफआईआर की जा सकती थी. इस एफआईआर को सरकार के दखल अंदाज के बाद दर्ज की गई है.
सुशांत सिंह मामले की जांच कौन करेगा इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. कोर्ट में रिया चक्रवर्ती के वकील श्याम दीवान अपना पक्ष रख रहे हैं. श्याम दीवान का कहना है कि इस मामले में पटना में ये घटना नहीं घटी थी, ऐसे में वहां एफआईआर दर्ज कैसे की गई. रिया के वकील शुरुआती दौर में पटना में दाखिल एफआईआर दर्ज पर ही सवाल उठा रही है.
सुप्रीम कोर्ट में फिलहाल सुनवाई शुरू नहीं हो सकी है लेकिन ईडी के दफ्तर में लगातार हलचल है. सुशांत सिंह केस को लेकर उनकी बहन ईडी के दफ्तर पहुंची हैं. यहां ईडी सुशांत और रिया के बीच हुए पैसों के लेनदेन पर पूछ सकती है सवाल..
सुशांत सिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई में देरी हो रही है. दरअसल, कोरोना वायरस के चलते इन दिनों कोर्ट की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होती है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आई तकनीकी खराबी के चलते कोर्ट की सुनवाई मे देर हो रही है.
सुप्रीम कोर्ट जल्द ही इस मामले पर फैसला दे सकती है कि सुशांत मामले की जांच सीबीआई करेगी या नहीं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले ईडी ने बड़ी कारर्वाई करते हुए रिया चक्रवर्ती , उनके भाई शोविक और पिता इंद्रजीत के फोन जब्त कर लिए गए हैं. सूत्रों की मानें तो ईडी ने ये एक्शन उनके द्वारा दिए गए असंतोषजनक बयानों के चलते लिया है.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होने से पहले सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर सुशांत के फैंस से अपील की है कि वे सुनवाई को लेकर भगवान से प्रार्थना करें. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक मोटिवेशनल तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में लिखा है,"प्रार्थना शक्तिशाली है." इस तस्वीर को शेयर करते हुए श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा, "मैं सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के सकारात्मक परिणा के लिए प्रार्थना करती हूं."
सुशांत सिंह राजपूत मामले में होने वाली सुनवाई में देरी होगी. बेंच ने इस याचिका पर सबसे आखिर में सुनवाई करने का फैसला लिया है. सुशांत मामले की याचिका की सुनवाई के लिए 13वां नंबर दिया गया था. लेकिन बेंच ने 13 की जगह 14वें नंबर के मामले की सुनवाई शुरू की. ऐसा माना जा रहा है कि कोर्ट इस मामले पर आराम से सुनवाई करना चाहता है.
सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी एक बार फिर ईडी के दफ्तर पहुंचे हैं. सिद्धार्थ से सोमवार को भी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई के साथ पूछताछ की गई थी. लेकिन अब दोबारा उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
सुशांत सिंह खुदकुशी मामले की जांच सीबीआई को दी जाएगी या नहीं इस पर कुछ ही देर में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो सकती है. मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट में जजों की बेंच बैठ चुकी है.
सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रबंधक श्रुति मोदी को तलब किया है. श्रुति सुबह के साढ़े नौ बजे ही ईडी के कार्यालय में पहुंच गई हैं और मीतू के दोपहर तक पहुंचने की संभावना है.
सीबीआई इस मामले की जांच करेगी या नहीं इसका फैसला कुछ ही देर सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा. लेकिन ईडी लगातार अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है. ईडी अभी तक सुशांत से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही थी. लेकिन अब पहली बार परिवार के किसी सदस्य से पूछताछ करने वाली है.
ये मैसेज बीते साल 29 नवंबर के बताए जा रहे हैं. सुशांत के पिता ने रिया को भेजा ये मैसेज, ''जब तुम जान गए कि मैं सुशांत कि पिता हूं तो बात क्यों नहीं की. आखिर बात क्या है. फ्रेंड बनकर उसका देखभाल और इलाज करवा रही हो तो मेरा भी फर्ज बनता है कि सुशांत के बारे में सारी जानकारी मुझे भी रहे. इसलिए कॉल कर मुझे भी सारी जानकारी दो.''
केके सिंह के परिवार लगातार ये दावा करता दिख रहा है कि रिया ने उन्हें सुशांत से दूर कर दिया था. कुछ दिन पहले रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया के जरिए व्हाट्सएप चैट के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए थे. इसमें उन्होंने दावा किया था कि सुशांत के उनकी बहनों के साथ रिश्ते अच्छे नहीं थे.
सुशांत सिंह राजपूत मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. सुप्रीम कोर्ट इस बात पर अपना फैसला देगा कि आखिर इस मामले की जांच कौन करेगा, सीबीआई या फिर राज्य पुलिस. वहीं,आज ईडी सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह के बयान दर्ज कर सकती है.
सुशांत सिंह के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी भी ईडी के दफ्तर पहुचे हैं. ईडी ने शुक्रवार को भी सिद्धार्थ पिठानी को तलब किया था. लेकिन उस समय वो हैदराबाद में थे और मुंबई नहीं पहुंच पाए थे. लेकिन ईडी ने सिद्धार्थ पिठानी और रिया सहित उनके परिवार को तलब किया था. रिया अपने पिता और भाई के साथ सुबह से ही ईडी के दफ्तर में मौजूद हैं. अब सिद्धार्थ पिठानी भी ईडी के दफ्तर पहुंचे हैं.
सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में अब ईडी के बाद सीबीआई भी हरकत में आ गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सीबीआई हरियाणा के फरीदाबाद में सुशांत के पिता और उनकी बहन के बयान दर्ज कर सकती हैं.
रिया चक्रवर्ती से अकॉउंट में पैसे ट्रांसफर को लेकर सुशांत के चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा, ''जो भी आरोप हम लोगों के समझ में आया था जितनी भी जानकारी मिली थी हमने एफआईआर दर्ज करवाया, और उसपे हमारा कहना है कि सीबीआई जांच करे या जो भी एजेंसी जांच कर रही है वो करे. ईडी अपनी जांच कर रही है, जांच में सबकुछ सामने आ जायेगा. ईडी ने अपना काम शुरू कर दिया है और हम लोगों को भरोसा है जांच में सब कुछ बाहर निकलकर आएगी ,और जो दोषी होगा वह जेल जाएगा.''
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह की दूसरी शादी के आरोप को लेकर सुशांत सिंह के चाचा प्रोफेसर देव किशोर सिंह ने ठुकरा दिया है. उनका कहना है कि ये बात तो गलत है, उनकी एक ही शादी हुई थी, उनकी दूसरी शादी तो नहीं हुई है. उन्होंने बताया, ''हमारे सबसे बड़े भाई रामकिशोर सिंह जो नीरज कुमार बबलू विधायक के पिताजी हैं उनकी दो शादी हुई है,और सुशांत के पिता की शादी एक ही हुई है. ये सब जांच को प्रभावित करने के लिये गलत ढंग से आरोप लगाया जा रहा है ,जो बेबुनियाद है.''
अब ईडी ने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए सुशांत के बैंक खातों की डिटेल्स खंगालनी शुरू कर दी है. ईडी अब इस मामले में सुशांत के दोस्त संदीप सिंह से भी पूछताछ कर सकती है . शुरुआती जांच में संदीप सिंह और सुशांत के बैंक खातों के बीच लेनदेन की जानकारी सामने आई है. इसी मामले की जांच को लेकर ईडी उन्हें भी समन जारी कर सकती है.
सुशांत और रिया के CA संदीप श्रीधर और रितेश शाह से जो पूछताछ हुई है उसके आधार पर रिया से सख्ती से पूछताछ होगी. पहली बार जब ED ने सुशांत के एकाउंट से निकाली गयी रकम के बारे में पूछा था उस वक्त रिया ने ED को सीधा और सही जवाब नहीं दिया था. यानी सुशांत के एकाउंट से निकाले गए रुपये के मामले में CA और रिया के जवाब अलग-अलग थे.
रिया और उनके परिवार के बाद अब उनकी मैनेजर श्रुति मोदी भी ईडी के दफ्तर पहुंचीं हुई हैं. ईडी इससे पहले भी श्रुति से पूछताछ कर चुकी है. आपको बता दें कि रिया से पहले श्रुति मोदी सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर भी रही हैं. ऐसे में ईडी को रिया और सुशांत से जुड़ी कई अहम बातों का पता श्रुति से लगने की उम्मीद है.
रिया चक्रवर्ती ने ईडी को अपनी पिछली 4 साल की कमाई का ब्योरा दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रिया ने अपनी आटीआर के अनुसार उनकी कमाई 66 लाख से भी कम है. साथ ही उनके भाई के खाते में भी करोड़ों की रकम न होने की बात सामने आई है. वहीं, सुशांत के खाते में 10 करोड़ रुपए बताए थे.
रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक पर इसलिए भी ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है क्योंकि उन्होंने कंपनी के सीए को शोविक ने ही मिलवाया था. हालांकि श्रीधर कई नामी कंपनियों के सीए रहे हैं.
रिया चक्रवर्ती पूछताछ के लिए अपने पिता और भाई के साथ 10 बजकर 45 बजे ईडी के दफ्तर पहुंचे हैं. आज ईडी इन सभी से अलग-अलग और आमने सामने बिठाकर पूछताछ कर सकते हैं. हालांकि ईडी के दफ्तर रिया के साथ कोई वकील नहीं पहुंचा है.
सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती की 2 कंपनियों का पता नवी मुंबई के उलवे ने स्थित एक बिल्डिंग के एक फ्लैट में दिखाया गया है. सवाल उठता है कि क्या इस फ्लैट का सुशांत की कमाई से कनेक्शन है ? एबीपी न्यूज़ ने इसकी पड़ताल की और इस नवी मुम्बई के फ्लैट की जन्मकुंडली निकाली हैं .
एबीपी न्यूज को जानकारी मिली है कि सुशांत सिंह राजपूत ने रिया को एक मंहगा तोहफा दिया था, जिसे लेकर ईडी पूछना चाहती है कि क्या उन्होंने कभी सुशांत को इतना महंगा तोहफा दिया ?
ईडी को मिली अब तक की जानकारी मिली है कि सुशांत की मौत बाद रिया और उनके भाई के हाथ में कंपनियों की पूरी बागडोर है. ऐसे में ईडी जानना जाती है कि क्या इन दोनों कंपनियों से पैसों का लेनदेन कहां किया गया है.
ईडी रिया और उनके भाई से उन कंपनियों के बारे में पूछना चाहती है. जिनमें ये तीनों डायरेक्टर थे. जिन कंपनियों में ये तीनो डायरेक्टर हैं उनमें रिया और शौविक को 3333 शेयर दिए गए हैं. जबकि जिस कंपनी में शौविक और सुशांत डायरेक्टर थे उसमें शौविक को केवल एक शेयर दिया गया है और जबकि सुशांत के पास 9999 शेयर थे.
रिया से ईडी ने शुक्रवार को 8 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी. जबकि सिद्धार्थ पीठानी को शनिवार को ईडी के सामने पेश होना था लेकिन वो पेश नहीं हुए थे. ईडी ने शनिवार को रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से 18 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी.
रिया चक्रवर्ती को आज ईडी ने एक बार पूछताछ के लिए बुलाया है. रिया चक्रवर्ती सहित उनके भाई और पिता से भी ईडी पूछताछ करेगी. रिया अपने भाई के साथ ईडी दफ्तर के लिए रवाना हो गईं हैं और कुछ ही देर में ईडी ऑफिस पहुंचेंगी.
बैकग्राउंड
सुशांत सिंह राजपूत मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. सुप्रीम कोर्ट इस बात पर अपना फैसला देगा कि आखिर इस मामले की जांच कौन करेगा, सीबीआई या फिर राज्य पुलिस. वहीं. दूसरी ओर ईडी लगातार अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है. ईडी ने सोमवार को रिया चक्रवर्ती और उनके पिता-भाई से पूछताछ की थी. ईडी ने रिया से करीब 10 घंटों तक पूछताछ की थी. जानकारी के मुतबाकि अब ईडी इस मामले को आगे बढ़ाते हुए कई नए लोगों को समन कर सकती है और पूछताछ के लिए बुला सकती है. इसके अलावा आज ईडी सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह के बयान दर्ज कर सकती है.
रिया चक्रवर्ती सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं थी. उन्होंने पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की थी. बाद में बिहार सरकार की सिफारिश पर पटना में दर्ज एफआईआर को सीबीआई को सौंप दिया गया. महाराष्ट्र सरकार ने अपने हलफनामे में सीबीआई को इस तरह से जांच सौंपे जाने को गलत बताया है. मांग की है कि सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर को मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया जाए. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस से मामले में अब तक की गई जांच की रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था.