कंगना रनौत के रिएलिटी शो 'लॉक अप' में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी आए दिन नए नए राज़ से पर्दा उठा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने शादीशुदा होने की बात बताई थी और फिर उन्होंने अपनी मां की मौत की वजह का खुलासा किया था. अब मुनव्वर ने अपनी गिरफ्तारी के दिनों को याद किया है और कई बातें साझा की हैं.


लॉक अप की कंटेस्टेंट सायशा से बातचीत के दौरान मुनव्वर फारूकी ने कहा, "मैं जब जेल गया था ना, तब मैंने अपना न्यू कॉमेडी स्पेशल लिखना शुरू कर दिया था. गिरफ्तारी पर. मैं पुलिस स्टेशन गया तभी से मेरे दिमाग में जोक शुरू हो गए थे...मैं बहुत बुरी हालत में था. ज़िंदगी के सबसे बुरे दिन थे वो. उसी समय में दिमाग में जो चल रहा था उन सारी चीज़ों को ऑबज़र्व कर रहा था और जोक लिख हा था."


मुनव्वर ने कहा, "मेरा जो जेल वाला शो है वो डेढ़ घंटे का है...ये मेरी गिरफ्तारी के बारे में है. ये मेरे जेल से बाहर आने के बारे में है. न धर्म पर, न राजनीति पर, न सेलिब्रिटी पर, जोक सिर्फ मुझपर है. ये बस मेरे बारे में हैं कि मैं जेल में गया और फिर ये हुआ, ये हुआ और मैं ऐसे बाहर आया."


 



गौरतलब है कि पिछले साल की शुरुआत में मुनव्वर फारूकी को हिंदू-देवी देवताओं पर चुटकुले सुनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. कार्यक्रम इंदौर के कैफे मोनरो में 1 जनवरी को रखा गया था. इस मामले में इंदौर पुलिस ने कॉमेडियन फारूकी और उनके चार साथियों को गिरफ्तार किया था. कई कोर्ट से ज़मानत खारिज होने के बाद मुनव्वर को पिछले साल फरवरी में सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिल गई थी. आदेश के 36 घंटे के बाद उन्हें रिहा किया गया था.


अक्षय कुमार को पहले लड़कियों को छूने तक से लगता था डर, इस वजह से हुआ था पहला ब्रेकअप


एक प्ले में बेटी की परफॉरमेंस देखकर समझ गए थे शाहरुख खान-गौरी, एक्ट्रेस बनेंगी सुहाना