Munawar Faruqui Row: 'सभी आरोपों को किया जाए खारिज,' हिंदू देवताओं पर विवादित बयान को लेकर मुनव्वर फारूकी ने कोर्ट से की मांग
Munawar Faruqui Controversy: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का नाम इस समय में सुर्खियों में बना हुआ है. कॉमेडियन ने हिंदू देवताओं को बयान देने को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
Munawar Faruqui Hindu Religion Issues: ओटीटी शो लॉक अप (Lock Upp) विनर और फेमस स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. बॉलीवुड की सुपरस्टार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो लॉक के जरिए मुनव्वर फारूकी ने अपनी खास पहचान बनाई है. लेकिन बतौर स्टैंड अप कॉमेडियन हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित बयान की वजह से लगे आरोपों को लेकर अब मुनव्वर फारूकी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और खुद पर लगे आरोपों को निरस्त करने की मांग की है.
मुनव्वर फारूकी ने अदालत से की मांग
हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोपी स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की तरफ से सभी केस निरस्त करने की मांग. याचिकाकर्ता के वकील के अनुरोध पर सुनवाई होली के बाद के लिए टली. जस्टिस बी आर गवई और विक्रम नाथ की बेंच ने मजाकिया लहजे में कहा- सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन में एक कॉमेडी कार्यक्रम करवाइए. हम आपके अनुरोध पर विचार करेंगे. ऐसे में इस मामले को लेकर होली की बाद मुनव्वर फारूकी की इस याचिका पर सुनवाई की जानी है. मालूम हो कि एक स्टैंड अप कॉमेडी शो के दौरान मुनव्वर फारूकी ने हिंदू देवी-देवाताओें का मजाक उड़ाया था. जिसकी वजह काफी विवाद भी गर्माया है.
इस वजह से छिड़ा विवाद
दरअसल मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने इंदौर में एक शो के दौरान हिंदू धर्म के देवी-देवता भगवान श्री राम और सीता माता को लेकर मजाक उड़ाया था. श्री राम के 14 साल के वनवास मसले पर मुनव्वर फारूकी की ओर से अभ्रद टिप्पणी की गई थी. जिसके बाद से मुनव्वर फारूकी पर हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा और कॉमेडियन के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई गई है. इस मामले को लेकर काफी ज्यादा विवाद भी छिड़ा. जिसको लेकर राजनीति गलियारे से लेकर भी काफी सियासी रोटियां भी सेकी गई हैं.
यह भी पढ़ें- Selfiee Review: अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की ये फिल्म है 'फैमिली एंटरटेनर', लेकिन है वन टाइम वॉच