प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते लॉकडाउन 2 का एलान कर दिया है. लॉकडाउन-2 देश में तीन मई तक जारी रहेगा. प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों से 3 मई तक लॉकडाउन के नियमों को पालन करने की अपील की है.


साथ ही कहा कि 20 अप्रैल के बाद से कुछ जरूरी गतिविधियों को इससे छूट मिल सकती है, लेकिन ये छूट सशर्त होगी. ऐसे में देश में लॉकडाउन पार्ट-2 का जिक्र हर जगह हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लॉकडाउन पार्ट-2 को लेकर यूजर्र मजेदार अंदाज में मीम्स बना रहे हैं. इस दौरान ट्विटर पर कई बॉलीवुड फिल्म के सीन्स और डायलॉग्स को शेयर किया जा रहा है.


एक यूजर ने सेक्रेड गेम्स का डायलॉग शेयर किया है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक सीन में डायलॉग बोलते हैं कि "इतना अकेला अपुन को लाइफ में पहले कभी नहीं लगा था."






वहीं, एक यूज़र ने फिल्म 'वेलकम' का डायलॉग शेयर किया जिसमें नाना पाटेकर बोलते है "सह लेंगे थोड़ा."






एक अन्य यूज़र ने 'गोलमाल 3' का अजय देवगन का डायलॉग शेयर किया है जिसमें वो कहते है कि "कुछ नहीं बदला है, आज भी वैसा ही है."


वहीं एक यूज़र ने लॉकडाउन 2 पर मीम शेयर करते हुए फिल्म पीके का डायलॉग शेयर किया है  जिसमें आमिर खान एक सीन में कहते है कि "ई गोला मा अब नहीं रहना".



















जाहिर है लोग एक ओर कोरोना को गंभीरता से ले रहे हैं. लॉकडाउन-2 को कड़ाई से पालने करने की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है.


कोरोना के बढ़ते मामले देश के लिए चिंता का विषय बन गए है. ऐसे में स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है. आपको बता दें देश में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या 10 हज़ार 300 से अधिक जा पहुंची है. वहीं, इस महामारी के चलते 339 लोगों की जान अब तक जा चुकी है.