मुम्बई : देश में कोरोना वायरस की लड़ाई में अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ की बड़ी राशि दान देकर न सिर्फ सबको चौंका दिया था, बल्कि इसके बाद ढेर सारी सुर्खियां भी बटोरी थीं. अक्षय कुमार ने इसके बाद भी जरूरतमंद लोगों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को मदद जारी रखी थी.


अब एबीपी न्यूज़ को इस बात की जानकारी मिली है कि अक्षय कुमार ने फिल्म और टीवी कलाकारों की संस्था 'सिने ऐंड टेलिविज़न आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिंटा) को 45 लाख रुपये की आर्थिक मदद पहुंचाई है.


सिंटा के ज्वाइंट सेक्रेटरी अमित बहल ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "हां, अक्षय कुमार ने 45 लाख रुपये देकर सिंटा से जुड़े कलाकारों की सहायता की है. हमने ये पैसे कल ही 1500 कलाकारों के बैंक खातों में 3000-3000 के हिसाब से ट्रांसफर किये हैं. अमित बहल ने बताया कि सिंटा ने निर्माता साजिद नाडियादवाला को पैसों की तंगी से जूझे रहे कलाकारों के बारे में जानकारी दी थी और फिर साजिद भाई ने अक्षय कुमार को इस जरूरत के बारे में बताया था.


अमित बहल ने एबीपी न्यूज़ को यह जानकारी भी दी कि हाल ही में रितिक रोशन ने भी सिंटा को 25 लाख रुपये दिये थे. उल्लेखनीय है कि अक्षय कुमार और रितिक के अलावा भी बॉलीवुड और टीवी जगत के कई स्टार्स ने आर्थिक तंगी का शिकार सिंटा के जरूरतमंद कलाकारों की मदद की है.


पांच-पांच लाख रुपये देकर सिंटा की मदद में आगे आनेवालों में विद्या बालन, शबाना आजमी, फरहान अख्तर, राजीव कपूर व रणधीर कपूर के परिवार का शुमार है. इनके अलावा किकू शारदा, सुनील ग्रोवर, दीया मिर्जा, शरद केलकर, अली असगर, राजू श्रीवास्तव ने अपनी-अपनी हैसियत के मुताबिक सिंटा की आर्थिक मदद की है.


अमित बहल ने बताया कि सिंटा से जुड़े और भी हजारों कलाकारों को मदद की आवश्यकता है और ऐसे में इंडस्ट्री के कई एक्टर्स ने हमें आगे भी मदद जारी रखने का आश्वासन दिया है.


यह भी पढ़ेंः


क्या सोनू सूद पर बनने वाली बॉयोपिक में अक्षय कुमार निभाएंगे भूमिका? फिल्ममेकर ने साझा किया स्क्रीनशॉट
सारा अली खान ने शेयर किया भारत भ्रमण का वीडियो, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा