अमिताभ बच्चन ने निभाया अपना वादा, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक लाख मजदूरों को दिये राशन खरीदने के कूपन
एबीपी न्यूज़ को इस बात की पुख्ता जानकारी मिली है कि अमिताभ बच्चन ने मजदूरों के प्रति किये गये इस वायदे पर अमल करते हुए बॉलीवुड समेत सात राज्यों के छह विभिन्न संगठनों को कुल एक लाख डिजिटली बारकोडेड कूपन मुहैया करा दिये हैं.
मुंबई: लाउकडाउन के चलते फिल्म इंडस्ट्री के पूरी तरह से बंद होने और किसी भी तरह की शूटिंग नहीं होने से बॉलीवुड समेत देशभर की फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े मजदूरों की हालत बेहद खस्ता है. ऐसे में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में न सिर्फ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि देशभर के सात राज्यों के मजदूर यूनियन को भी खाने के एक लाख कूपन (हर कूपन की कीमत 1500 रुपये) देने का वादा किया था.
अब एबीपी न्यूज़ को इस बात की पुख्ता जानकारी मिली है कि अमिताभ बच्चन ने मजदूरों के प्रति किये गये इस वायदे पर अमल करते हुए बॉलीवुड समेत सात राज्यों (तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश/तेलंगाना, केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र) के छह अलग अलग संगठनों को कुल एक लाख डिजिटली बारकोडेड कूपन मुहैया करा दिये हैं. इन सभी कूपनों की अधिकतम वैलिडिटी तीन महीने की होगी. अमिताभ द्वारा मजदूरों के प्रति किये गये इस पहल में उन्हें सोनी टेलीविजन नेटवर्क और कल्याण ज्वैलर्स का सहयोग हासिल है.
'ऑल इंडिया फिल्म एम्प्लॉइज कंफेडरेशन' के अध्यक्ष अशोक दुबे ने एबीपी न्यूज़ से इस बाद की पुष्टि करते हुए कहा, "हमें एक लाख कूपन हासिल हो गये हैं, जिनमें से 35,000 मुम्बई और महाराष्ट्र स्थित फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के मजदूरों के लिए दिये गये हैं."
उन्होंने कहा, "अमिताभ बच्चन की दरियादिली की जितनी तारीफ की जाए कम है. उनकी इस पहल से अब एक लाख उन जरूरतमंद लोगों को मदद हासिल हो पाएगी, जो लॉकडाउन के चलते खाने और अपने परिवारों को चलाने के लिए भी मोहताज हो गये हैं."
सलमान फिर करेंगे मदद
अशोक दुबे ने सलमान खान द्वारा आर्थिक सहायता मुहैया कराने के बारे में एक और जानकारी भी एबीपी न्यूज़ को दी. उन्होंने कहा, "सलमान खान ने फेडरेशन के 25000 मजदूरों को आर्थिक सहायता पहुंचाने का वायदा किया था, जिनमें से 16000 मजदूरों में से हर एक के बैंक खाते में 3000 रुपये पहले ही आ गये थे. फेडरेशन की ओर से अब और 9000 मजदूरों के बैंक खातों के डिटेल्स भी सलमान खान को मुहैया करा दिये हैं. जल्द ही इन सभी के खातों में भी पैसे पहुंच जाएंगे. इसके अलावा, सलमान खान लगातार फेडरेशन के संपर्क में बने हुए हैं और मजदूरों को राशन कम पड़ने की सूरत में मदद करने के लिए तैयार हैं."
ये भी पढ़ें Coronavirus से हुई इस शख्स की मौत से दुखी हैं आलिया-रणबीर, ऐसे किया याद ऋतिक रोशन की साली के घर में मिला था कोरोना पॉजिटिव, अब परिवार की रिपोर्ट आई सामने