(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लॉकडाउन में अभिनेत्री रकुल प्रीत से जानिए केले से डार्क चॉकलेट केक बनाने की रेसिपी
लॉकडाउन में अभिनेत्री रकुल प्रीत का कूकिंग सेशन जबरदस्त हिट साबित हो रहा है.इस बार उन्होंने इस्टाग्राम पर केले से डार्क चॉकलेट केक बनाने का तरीका बताया है.
लॉकडाउन के दौरान अभिनेत्री रकुल प्रीत एक से बढ़कर एख मिठाई बनाने के नुस्खे शेयर कर रही हैं. क्वारंटाइन के चलते उनका कूकिंग सेशन जबरदस्त कामयाब रहा है. लोगों ने अभिनेत्री के बताए नुस्खों को आजमाकर शानदार मिठाइयां तैयार की हैं. इस बार भी रकुल ने केले से डार्क चॉकलेट केक बनाने का तरीका साझा किया है.
जानिए डार्क चॉकलेट केक बनाने का नुस्खा
इंस्टाग्राम पर जारी अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि डार्क चॉकलेट केक को देखकर खुद को रोक नहीं पाएंगे. उन्होंने ऋषि चौधरी को मुखातिब करते हुए कहा कि उन्हें इस केक पर अभिमान होगा क्योंकि ये ग्लूटेन फ्री, ग्रेन फ्री, रिफाइंड फ्री है. कौन कहता है स्वस्थ स्वादिष्ट नहीं हो सकता? इंस्टाग्राम पर जारी उनके पोस्ट को अबतक छह लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. अब जान लीजिए डार्क चॉकलेट केक बनाने के लिए कौन सी सामग्री आपको चाहिए? एक कप काटे हुए हुए डार्क चॉकलेट के टुकड़े, 3 अंडे, 2 कप बादाम का आटा, 2 केला, कप का एक चौथाई बादाम मक्खन, नारियल शुगर, कोकोआ पाउडर, थोड़ा सा नमक, खानेवाला सोडा.
पहले भी रकुल प्रीत बता चुकी हैं फिटनेस का तरीका
रकुल प्रीत इससे पहले इंस्टाग्राम पर फिट रहने के नुस्खे भी बता चुकी हैं. उन्होंने एक वीडियो साझा कर अपनी फिटनेस का राज खोला था. वीडियो में उन्हें योगा अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है. उनका कहना है कि लॉकडाउन में हफ्ते में दो से तीन बार सूर्य नमस्कार करती हैं. इससे उन्हें गजब का अनुभव होता है. योगाभ्यास से आपके दिमाग और शरीर के बीच संतुलन बना रहता है. ये विभिन्न अंगों से विषैले पदार्थ को छानकर बाहर निकालने में मदद करता है.
ये 5 हेल्दी फूड्स जो हर उम्र में बढ़ाते हैं जोड़ों का दर्द, जानें कौन सी चीजों से कम होगा दर्द स्वस्थ रहना है तो रोज बहाएं पसीना, कई बीमारियों से मिलेगी निजात