मुंबई: किसी भी फिल्म की शूटिंग के सेट या लोकेशन पर जाने पर आपको वहां पर बड़ी-बड़ी वैनिटी वैन्स खड़ी मिलेंगी. इन वैनिटी वैन्स का इस्तेमाल निजी तौर पर बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे, निर्माता व निर्देशक करते हैं. इनके अलावा, जूनियर आर्टिस्ट्स, डांसर्स, फिल्म तकनीकी क्रू के सदस्यों द्वारा भी सामूहिक तौर पर इनका इस्तेमाल किया जाता है.


मगर मुंबई और देशभर में फिल्मों, सीरियल्स, वेब शोज और ऐड फिल्मों की शूटिंग के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली ऐसी ही बड़ी-बड़ी वैनिटी वैन्स का इस्तेमाल अब मुंबई पुलिस की सहूलियत के लिए किया जा रहा है.


दरअसल देशभर में लॉकडाउन है और ऐसे में मुंबई पुलिस भी मुंबई की सड़कों पर जगह-जगह पूरी मुस्तैदी के साथ पहरा दे रही है. ऐसे में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों को शौच से लेकर खाना खाने‌ और कपड़े बदलने तक की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन‌ शूटिंग के दौरान बॉलीवुड के बड़े-बड़े फिल्म स्टार्स को किराये पर वैनिटी वैन्स मुहैया कराने वाले केतन रावल ने लॉकडाउन में नाकाबंदी के दौरान दिन-रात मुंबई की सड़कों पर पहरा देने वाली पुलिस की मदद करने का फैसला किया है.



उन्होंने‌ दो दिनों में अब तक कुल 13 वैनिटी वैन्स मुंबई पुलिस की सेवा में नाकाबंदी वाले अलग-अलग जगहों पर तैनात कर दी हैं. हर वैनिटी वैन में 3-3 कमरे हैं, हर कमरे में अलग से टॉयलेट,‌ सोने‌ की व्यवस्था है और इनमें एयर कंडीशनर भी लगे हुए हैं.


मुंबई ‌के जोगेश्वरी‌ हाईवे इलाके‌ में तैनात महिला पुलिस कांस्टेबल रूपाली गावडे ने वैनिटी वैन उपलब्ध कराये जाने‌ पर एबीपी‌ न्यूज़ से कहा, "पहले हमें शौच के लिए 10 मील से भी अधिक सफर‌ करना पड़ता था और इसके लिए हमें अपनी पुलिस चौकी तक जाना पड़ता था. लेकिन वैनिटी वैन के आने से हमारी इस समस्या का‌ समाधान‌ हो गया है. वहीं, पर‌ तैनात महिला‌ पुलिस कांस्टेबल सुचिता तानावडे ने भी खाने से लेकर शौच की समस्या के हल हो जाने पर अपनी खुशी एबीपी न्यूज़ के साथ साझा की.


कुल 45 वैनिटी वैन के मालिक और पिछले 15 सालों से हर तरह की शूटिंग में अपनी वैनिटी वैन्स उपलब्ध कराने वाले‌ केतन रावल ने एबीपी न्यूज़ को बताया, "लॉकडाउन के दौरान तमाम तरह की शूटिंग बंद हैं और मेरी तमाम वैन्स बेकार खड़ी‌ हैं. ऐसे में जब मुझे पुलिस की ओर से वैन्स‌ उपलब्ध कराने का प्रस्ताव आया, तो मैंने इस नेक काम में मदद करने के लिए सोचने में बिल्कुल भी देर नहीं की. मानवता के नाते मेरा फर्ज बनता है‌ कि मैं उन पुलिसकर्मियों की मदद‌ करूं जो लॉकडाउन ‌के दौरान कोरोना वायरस जैसी महामारी के खिलाफ रोजाना सड़कों पर खड़े होकर जंग लड़ रहे हैं."


केतन रावल ने बताया कि लॉकडाउन के चलते शूटिंग के बंद हो जाने से उन्हें रोजाना 80,000 से‌ लेकर 1,00,000 रुपये तक का नुकसान हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें अपने‌ इस नुकसान की परवाह नहीं है और उन्हें इस बात की खुशी है कि इस मुश्किल घड़ी में वे किसी तरह से मुंबई पुलिस के काम आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Coronavirus से हुई इस शख्स की मौत से दुखी हैं आलिया-रणबीर, ऐसे किया याद 


ऋतिक रोशन की साली के घर में मिला था कोरोना पॉजिटिव, अब परिवार की रिपोर्ट आई सामने