Lockdown: टिक-टॉक पर गेम खेलती नजर आईं खुशी और जान्हवी, देखें वीडियो
लॉकडाउन के चलते ज्यादातर सितारे समय का इस्तेमाल टिक-टॉक पर कर रहे हैं.लॉकडाउन के दौरान टिक-टॉक पर खुशी और जान्हवी गेम खेलती हुईं नजर आईं.
लॉकडाउन के चलते सितारे जमकर इस समय का इस्तेमाल कर रहे हैं और फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. खुशी और जान्हवी कपूर का नया टिक-टॉक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दोनों बहने आपस में मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. खुशी ने अपने टिक-टॉक अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में दोनों बहने #whoisthemostlikely चैलेंज गेम खेलती हुई दिखाई दे रही हैं. जिसमें कुछ सवालों का जवाब दोनों बहनों का एक जैसा है. वीडियो में कुछ सवालों में पूछा गया है-कौन सबसे ज्यादा पैसे खर्च करता है?, किन्हें सबसे पहले बेबी होगा? किनकी स्टाइल बेहतर है? कौन कंजूस है? और कौन पहले शादी करेगा?
@khushi05k##whoisthemostlikely lol♬ original sound - ryleywilliams
वीडियो में ज्यादा पैसे खर्च करने वाले जवाब में जान्हवी आगे दिखाई दीं. वहीं सबसे पहले शादी और कंजूस कौन है इस पर खुशी अव्वल रहीं. बता दें कि न्यू यॉर्क से मुंबई अपने घर पहुंच गईं थीं. न्यू यॉर्क फिल्म एकेडमी से पढ़ाई कर रही हैं. लॉकडाउन के चलते इस समय दोनों बहने टिक-टॉक पर अपना समय बिता रही हैं.
@khushi05kLet’s pray for my sister, hopefully she learns how to put her finger down ##putafingerdown ##challenge♬ original sound - reann.wilson