इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही है. ऐसे में भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है. पीएम मोदी के इस फैसले का सभी सेलेब्स समर्थन कर रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए लोगों से घरों में रहने की अपील रह रहे हैं. इस वक्त घर में बंद सभी सेलेब्स अपना अधिकतर वक्त सोशल मीडिया पर गुजार रहे हैं. साथ ही अपनी पुरानी फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.


सेलेब्स इन दिनों अपने पुराने दिनों को बेहद मिस कर रहे हैं जब वह बाहर घूमा करते थे. इस बीच सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अपनी कुछ फोटो पोस्ट की हैं, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.





उर्वशी इन फोटो में बिकिनी अवतार में नजर आ रही हैं. उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बीते खुशी के पल के बारे में सोच रही हूं, लेकिन इस वक्त हमारे आसपास मौजूद लोगों के लिए सकारात्मक और मजबूत बने रहना बेहद अधिक महत्वपूर्ण है. हम सब एक साथ मिलकर इससे बाहर निकल जाएंगे'.








उर्वशी का कैप्शन और फोटो दोनों फैन्स को बेहद पसंद आ रहे हैं. अब तक इस फोटो पर लाखों की संख्या में लाइक आ चुके हैं. कमेंट कर फैन्स उर्वशी के बोल्ड लुक की तारीफ कर रहे हैं.





बता दें कि उर्वशी रौतेला ने साल 2013 में आई फिल्म 'सिंह साब द ग्रेट' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत थी. वह 'सनम रे', ग्रेट ग्रैंड मस्ती, 'हेट स्टोरी 4' और 'पागलपंती' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं.


ये भी पढ़ें:


कनिका कपूर की चौथी कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, बढ़ी परिवार की मुश्किलें


Bhojpuri Video Song: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का रोमांटिक वीडियो सॉन्ग हो रहा है वायरल