Lohri 2024: अमिताभ बच्चन से लेकर विक्की कौशल तक, लोहड़ी के जश्न में डूबा बॉलीवुड, फैंस को दी ढेर सारी बधाइयां
आज पूरे देश में लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन से लेकर विक्की कौशल समेत तमाम सितारों ने अपने फैंस को लोहड़ी की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं.
![Lohri 2024: अमिताभ बच्चन से लेकर विक्की कौशल तक, लोहड़ी के जश्न में डूबा बॉलीवुड, फैंस को दी ढेर सारी बधाइयां Lohri 2024 from Amitabh bachchan sunny deol to vicky kaushal bollywood celebs extend warm wishes to their fans Lohri 2024: अमिताभ बच्चन से लेकर विक्की कौशल तक, लोहड़ी के जश्न में डूबा बॉलीवुड, फैंस को दी ढेर सारी बधाइयां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/13/1293a1e05d0f5b88eeb7917d2a228ba41705142055654851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lohri 2024: इस वक्त चारों तरफ लोहड़ी की रौनक है. हर साल की तरह इस बार बड़े धूमधाम के साथ इस त्योहार को मनाया जा रहा है. ऐसे मे भला फिल्मी सितारे पीछे कैसे रह सकते हैं... बॉलीवुड में भी लोहड़ी की धूम देखने को मिल रही है.
सितारों ने अपने फैंस को दी लोहड़ी की शुभकामनाएं
फिल्मी जगत के कई सितारों ने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लोहड़ी की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, सनी देओल, अक्षय कुमार, विक्की कौशल सहित कई सेलेब्स शामिल हैं.
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट सभी चाहने वालों लोहड़ी का हार्दिक शुभाकामनाएं दी हैं. इसे शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा कि 'जब वे लोहड़ी के खास मौके पर दान इकट्ठा करने के लिए हर घर के परिवार के पास जाया करते थे तो सभी कुछ इस तरह का मंत्र गाया करते थे. इसके बारे में मां अक्सर हमें कहानियां सुनाती थीं. यह मंत्र कुछ ये था- 'लोहड़ी दा टक्का दे, रभ थानू बच्च दे...'
T 4889 - Happy Lohri ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 13, 2024
'लोहड़ी दा टक्का दे, रभ थानू बच्चा दे ' ... 😁
this is how the chanting went when they came to homes and families to collect donations on the occasion of Lohri ..
Maa used to tell us these stories .. pic.twitter.com/t9rVu8Kb2j
सनी देओल
वहीं बिग बी के अलावा सनी देओल ने भी अपने फैंस को लोहड़ी की बधाइयां दी हैं. सनी पाजी ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लोहड़ी की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि आज की भागदौड़ भरी लाइफ में मैं उन पुराने दिनों को याद करता हूं, जब हम सभी इकट्ठा होकर लोहड़ी का त्योहार मनाया करते थे.
अक्षय कुमार
वहीं अक्षय कुमार ने भी अपने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि 'आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की ढेर सारी शुभकामनाएं...'
वहीं पंजाबी मुंडा विक्की कौशल ने भी अपने फैंस को लोहड़ी विश किया है.
संजय दत्त
संजय दस्त ने भी अपने फैंस को लोहड़ी की बधाइयां दी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर सभी को 'हैप्पी लोहड़ी' विश किया है.
अनुपम खेर
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनपुम खेर ने पंजाबी स्टाइल में अपने चाहने वालों को बधाइयां दी हैं. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए पंजाबी में लिखा कि 'आप सब को लोहड़ी के खास उत्सव की बधाई.
तुहानू सारायां नूं लोहड़ी दीयाँ लक्ख लक्ख वधाईयाँ!! 🔥😍🙏 pic.twitter.com/jFVI27s46t
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 13, 2024
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)