Lohri 2025: आज देशभर में लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सितारे भी इस त्योहार को पूरे उत्साह के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं अक्षय कुमार, सनी देओल, अमिताभ बच्चन और विक्की कौशल सहित कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को लोहड़ी के त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं..


अक्षय कुमार ने फैंस को लोहड़ी की दी बधाई
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट लिखकर फैंस को लोहड़ी विश की है. एक्टर ने लिखा, “प्यार, मिठास और खुशियों से भरा यह त्योहार आप सभी के जीवन में नई खुशियां लेकर आए. लोहड़ी की ढेर सारी बधाइयां.”


 






बिग बी में फैंस को विश किया हैप्पी लोहड़ी
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने लोहड़ी का त्योहार मनाते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की और फैंस को “हैप्पी लोहड़ी विश किया. बिग बी ने आगे शेयर किया कि जब वे लोहड़ी के मौके पर दान इकट्ठा करने के लिए घरों और परिवारों में आते थे, तो 'लोहड़ी दा टक्का दे, रभ थानू बच्चा दे' इसी तरह से चैंट किया जाता थाय मां हमें ये कहानियां सुनाती थीं.”


 



रवि किशन ने भी दी लोहड़ी की बधाई
रवि किशन ने भी पोस्ट शेयर कर फैंस को लोहड़ी विश की. उन्होंने लिखा,"नई फसल के उत्सव और ऊर्जा, खुशी और उत्साह की अभिव्यक्ति लोहड़ी के त्योहार पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई."


 






शहनाज गिल ने अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस को विश की लोहड़ी
शहनाज गिल ने अपनी कई तस्वीरें शेयर कर फैंस को लोहड़ी की बधाई दी. तस्वीरों में शहनाज स्माइल करते हुए काफी प्यारी लग रही हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा है, “अपनी वाइब्रेंट स्माइल को हमेशा बोनफायर की रोशनी की तरह ब्राइट बनाए रखें. हैप्पी लोहड़ी.”


 






विक्की कौशल, सनी देओल, अनुपम खेर और नेहा धूपिया ने अपने फैंस को लोहड़ी की लख लख बधाईयां दी.


 














ये भी पढ़ें: शेयर मार्केट से बंपर कमाई करते हैं आलिया-रणबीर जैसे बॉलीवुड सेलेब्स, जानें कहां-कहां किया है इन्वेस्ट