एक्सप्लोरर
Advertisement
लोकसभा चुनाव 2019: चुनावी अखाड़े में कूदे निरहुआ और रवि किशन, चुनावों में चढ़ेगा भोजपुरी रंग
लोकसभा चुनाव 2019 : लोकसभा चुनावों से आज ही भोजपुरी के कई नामी कलाकारों ने चुनावी दंगल में उतरने का ऐलान किया है. रवि किशन और दिनेश लाल यादव बीजेपी में शामिल हुए हैं.
लोकसभा चुनाव 2019 : देश में आम चुनाव नजदीक हैं ऐसे में कई राजनीतिक पार्टियां इन चुनावों में स्टार पावर को भी भुनाने की जुगत में लग गई हैं. आए दिन कोई न कोई एनटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा किसी न किसी पार्टी को अपना समर्थन देता नजर आ रहा है. तो वहीं, कुछ सेलेब्स सीधे तौर पर पार्टियों से जुड़ते भी नजर आ रहे हैं.
लोकसभा चुनावों से पहले हम आपको बता रहे हैं किस स्टार ने किस पार्टी को अपना समर्थन दिया है और कौन सा स्टार किस पार्टी से चुनाव लड़ने जा रहा है. आज ही भोजपुरी के कई नामी कलाकारों ने चुनावी दंगल में उतरने का ऐलान किया है.
रवि किशन - भोजुपरी और बॉलीवुड कलाकार रवि किशन ने आज अपना समर्थन बीजेपी को देते हुए ऐलान किया कि वो इन लोकसभा चुनावों में चुनाव लड़ने जा रहे हैं. रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन चुनावों में भारी मतों से जीतने वाले हैं. रवि किशन ने पीएम मोदी के लिए एक गाना भी गाया है. रवि किशन ने कहा कि इस समय देश में 2014 से भी बेहतर माहौल है और पार्टी जहां से कहेगी वो वहीं से चुनाव लड़ जाएंगे.
आपको बता दें कि साल 2014 में रवि किशन ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी, और यू पी के जौनपुर से चुनाव लड़ा था. हालांकि वो चुनाव हार गए थे. जिसके बाद उन्होंने साल 2017 में कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी का हाथ थाम लिया था. दिनेश लाल यादव (निरहुआ) - भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. दिनेश लाल यादव ने आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली है. हालांकि दिनेश लाल यादव कहां से चुनाव लड़ेंगे इसे लेकर कोई जानकारी शामिल नहीं आ सकी है.Actor & BJP leader Ravi Kisan: I will contest in the upcoming Lok Sabha elections but the party will decide from where. pic.twitter.com/177DnXJnAQ
— ANI (@ANI) March 27, 2019
मनोज तिवारी - भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के नाम सिंगर और एक्टर मनोज तिवारी पहले से ही बीजेपी में हैं. मनोज तिवारी इस समय बीजेपी के सांसद और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष हैं. मनोज तिवारी ने साल 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के आनंद कुमार 1 लाख से भी ज्यादो मतों से हरा दिया था. ये हो सकती हैं चुनावी रणनीति भोजपुरी कलाकारों के बीजेपी में शामिल होने के बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इन स्टार्स को यूपी की अहम सीटों से चुनाव लड़ाया जा सकता है. सूत्रों ने बताया कि भोजपुरी सुपर स्टार और अभिनेता निरहुआ आजमगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं. बता दें कि आजमगढ़ से अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं. अखिलेश यादव को बहुजन समाज पार्टी का समर्थन है.वहीं, भोजपुरी स्टार रवि किशन को बीजेपी गोरखपुर से टिकट दे सकती है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए रवि किशन ने कहा कि मैं जौनपुर से चुनाव लड़ना चाहता हूं लेकिन पार्टी जहां से चाहेगी मैं वहां से लड़ूंगा.Lucknow: Bhojpuri singer and actor Dinesh Lal Yadav 'Nirhua' joins BJP. pic.twitter.com/HFim2BEmKy
— ANI UP (@ANINewsUP) March 27, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
झारखंड
इंडिया
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
राजेश ठाकुरझारखंड कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
Opinion